गांधी जी और उनकी पर-पोती में एक समानता है, उनका नाम. पेशे से DJ और Lifestyle से अमेरिकी हैं मेधा

Sanchita Pathak

आज सिर्फ़ नोट पर और मूर्तियों के रूप में दिखने वाले बापू ने देश की आज़ादी में अहम भूमिका निभाई थी. ये बात अलग है कि लोग उनकी सीख को भूलते जा रहे हैं. बापू और उनके द्वारा दिखाए गए सत्य, अहिंसा के रास्ते पर आज दुनिया के कई लोग चल रहे हैं, पर उनके देश के लोग ही उनकी सीख को भूलते जा रहे हैं.

बचपन से ही हम बापू और उनके जीवन से जुड़ी कई कहानियां पढ़ते आए हैं. उनका बचपन भी भारत के किसी भी आम बच्चे की तरह ही बीता. कहने का मतलब साफ़ है मोहनदास यूं ही महात्मा नहीं बन गए.

लेकिन क्या आप जानते हैं की गांधी जी के वंश के लोग आज कहां हैं? तुषार गांधी के बारे में तो आपने सुना ही होगा, वे गांधी जी के पर-पोते हैं और Let’s Kill Gandhi किताब के लेखक भी हैं.

बापू के 154 वंशज दुनिया के 6 अलग-अलग देशों में रहते हैं. इन्हीं में से एक हैं, गांधी जी के बेटे हरीलाल के बेटे कांतिलाल.

कांतिलाल की बेटी और बापू की पर-पोती मेधा गांधी आजकल इंटरनेट पर छाई हुई हैं. आज़ादी के बाद कांतिलाल का परिवार अमेरिका में बस गया था.

मेधा के सोशल मीडिया अकाउंट को Stalk करने पर पता चलता है कि उन्हें राजनीति में दूर-दूर तक कोई दिलचस्पी नहीं है. बल्कि वे Creative Field में ज़्यादा दिलचस्पी रखती हैं. अपने ट्विटर Bio में उन्होंने लिखा है-

‘I am a DJ. I’m Indian.That makes me a failure.’

मेधा गाती हैं, कॉमेडी करती हैं और एक Parody Producer हैं. उन्होंन Ohio के Famous Show, ‘The Dave and Jimmy Show’ को भी प्रोड्यूस किया था.

Matty in the Morning Show उनका Latest Show है. Instagram पर उनके 52K से भी ज़्यादा Followers हैं. इससे उनकी Popularity का अंदाज़ा लगाया जा सकता है. वे सोशल मीडिया पर भी काफ़ी Active रहती हैं.

मेधा का नाम भले ही भारतीय इतिहास के एक महान व्यक्ति से जुड़ा हो, पर वे पूरी तरह से अमेरिकी ज़िन्दगी जीती हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं