आर्किटेक्ट्स ने बना लिया है एक ऐसी बिल्डिंग का डिज़ाइन, जो उल्का-पिंड के सहारे झूलेगी धरती पर

Komal

‘Clouds Architecture Office’ नाम के फ़र्म ने एक ऐसी इमारत का डिज़ाइन बनाया है, जो उल्का पिंड के सहारे धरती के ऊपर झूलेगी. इस बिल्डिंग का नाम Analemma रखा गया है, जो हर दिन पृथ्वी का चक्कर लगाएगी.

इसके ऊपरी मालों पर हर दिन चालीस मिनट ज़्यादा देर तक धूप रहेगी. कहा गया है कि इस बिल्डिंग में ऊर्जा के लिए बड़े सोलर पैनल लगाये जायेंगे. क्योंकि ये इमारत हवा में लटकने वाली है, इसलिए इसे कहीं भी बना कर दुनिया के किसी भी हिस्से में ले जाया जा सकता है.

हालांकि ये डिज़ाइन बनाते हुए आर्किटेक्ट्स ने इस बात को पूरी तरह नज़रंदाज़ कर दिया है कि कोई भी कभी किसी उल्का पिंड पर नहीं गया है. इस इमारत को असल में बनाना मुमकिन है भी या नहीं, ये सोचने वाली बात है.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं