फ़िल्म राब्ता में ये 324 साल पुराना आदमी कौन है, ये ‘राज़’ जान कर, आपकी आंखें दो इंच और खुल जाएंगी!

Pratyush

फ़िल्म राब्ता का ट्रेलर कुछ दिनों पहले रिलीज़ हो चुका है. फ़िल्म में सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनन के रोमांस के साथ, सदियों पुराने इतिहास के राजा-रानी की कहानी चल रही है. फ़िल्म कुछ-कुछ पुर्नजन्म पर आधारित लग रही है, जिसमें 324 साल पुरानी प्रेम कहानी के तार आज की प्रेम कहनी से जुड़े हैं.

इस ट्रेलर में सुशांत और कृति की कहानी के अलावा एक और किरदार सबकी नज़रें चुरा रहा है.

ये 324 साल पुराना व्यक्ति, जिसे ट्रेलर में 1 सेकंड की जगह मिली, लेकिन हमें वीडियो रोकने पर मजबूर कर गया. ये असल में बॉलीवुड के नेशनल अवॉर्ड विनर अभिनेता हैं.

ये अभिनेता हैं, राजकुमार राव!

क्या हुआ झटका लगा? हमें भी लगा था!

Hindustan Times की रिपोर्ट के अनुसार, राजकुमार पर 16 तरह के चेहरों का परिक्षण हुआ, जिसके बाद से लुक फाइनल हुआ. इस लुक के लिए खासतौर पर Los Angeles की एक टीम ने काम​ किया है. हर बार राजकुमार छह घंटे तक इस लुक के​ लिए मेकअप कराते थे. शायद ‘Paa’ के बाद ये पहला ऐसा किरदार है, जो बॉलीवुड को एक अलग स्तर पर ले जा रहा है. राजकुमार ने ​इस किरदार में घुसने के लिए अपनी बोलचाल और चाल-ढाल पर भी खास काम किया है!

तो इसी के साथ Rajkumar Rao, Rajkumar Wow हो गए! (हां-हां पता है, घटिया जोक था!)

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं