दो बहनों ने कैंसर पीड़ितों के लिए दान किए बाल, सिखाया हमेशा सहानुभूति ही नहीं एक क़दम भी बढ़ाइए

Ishi Kanodiya

हर लड़की को अपने बालों से बहुत प्यार होता है. अपने बालों को कटवाना और तरह-तरह के स्टाइल बनाना तो आम बात है. लेकिन गुरुग्राम की दो बहनें, इलाक्षी और समाइरा ने अपने बाल किसी स्टाइल के चलते नहीं बल्कि कैंसर पीड़ितों को दान देने के लिए कटवाए हैं. 

इलाक्षी कक्षा 6 में पढ़ती है तो वही समाइरा कक्षा 3 में. इन दो नन्हीं लड़कियों ने इतनी छोटी सी उम्र में वो कर दिखाया है जो हर कोई नहीं कर सकता है. 

इलाक्षी ने एक कैंसर पीड़िता का वीडियो देखा था. उस वीडियो में कीमोथेरेपी की वजह से उस लड़की के सारे बाल झड़ गए थे. जिसकी वजह से उसके दोस्तों ने उसे एक विग गिफ्ट की थी. विग देख उस लड़की की ख़ुशी ने ही इलाक्षी और उसकी बहन को अपने बाल दान करने के लिए प्रेरित किया.  

बाल कटवाने के अपने अनुभव को The Better India के साथ बांटते हुए समाइरा बताती है, “मैंने अपने आठ इंच लम्बे बाल कटवाए. हालांकि, मैं ये सोच रही थी कि क्या बाल कटने के बाद में अज़ीब लगूंगी? ऐसे में मेरी मां मेरा सहारा बनीं और उन्होंने मेरी बहुत मदद की.” 

वहीं दूसरी ओर इलाक्षी बताती है, ‘एक तरफ तो मैं अपने बाल दान देकर दूसरे के चेहरों पर मुस्कान लाना चाहती थी वहीं दूसरी ओर मुझे बहुत डर भी लग रहा था. मैं अपने दोस्तों की प्रतिक्रिया के बारे में सोचती रही. मेरी मां बार-बार मुझे बता रही थी कि ये काम कर के मुझे कितनी दुआएं मिलेगी और मुझे लगता है मां कि इस बात ने मेरी बहुत मदद की.’ 

दोनों लड़कियों ने अपने बाल कटवा कर उन को सुरक्षित मुंबई भेज दिया. 

इलाक्षी और समाइरा का ये कदम उठाने का मकसद बस एक ही था-दूसरों के चेहरे पर हंसी. दोनों बहनों को पता था कि ये किसी और की ख़ुशी के लिए कितना ज़रूरी है. अगर आपने भी कभी किसी के लिए ऐसा कुछ किया है तो हमें कमेंट कर ज़रूर बताइए.   

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं