वर्गीज़ कुरियन के जन्मदिन पर आज भारत मना रहा है नेशनल मिल्क डे

Ishan

गुजरात का एक छोटा सा गांव आनंद, जहां मुंबई से एक ट्रेन आ कर रुकी. कइयों की भीड़ में एक चेहरा वर्गीज़ कुरियन का भी था. विलायत से पढ़ कर आये वर्गीज़ को शायद उस समय ज्ञात नहीं था कि वो एक ऐसी क्रांति के जनक बनेंगे जो भारत के इतिहास का सबसे सुनहरा क्षण ले कर आएगी.

स्थानीय ट्रेड एसोसिएशन उस समय आनंद के कर्मठ डेरी किसानों का शोषण कर रही थी. इस छोटे से गांव के किसानों की व्यथा देख कर वर्गीज़ ने तय किया कि वो उनकी मदद करेंगे. इस एक कदम ने एक ऐसे आंदोलन की शुरुआत की जिसे आज हम अमूल या आनंद मिल्क यूनियन लिमिटेड के नाम से जानते हैं. इस यूनियन के ज़रिये हज़ारों डेरी किसानों एक साथ आये और मिल कर दूध और दुग्ध उत्पादों का उत्पादन करने लगे.

इस आंदोलन ने आनंद के हज़ारों किसानों को समर्थ और समृद्ध बनाया. वहां की महिलाओं को आर्थिक और सामजिक रूप से सशक्त बनाया और दूध-अपूर्ण भारत को दूध का सबसे बड़ा उत्पादक बनाया. ये क्रांति सिर्फ़ आनंद या गुजरात तक ही सीमित नहीं रही. इसकी सफ़लता को देख कर पूरे देश में इस क्रांति की आग प्रज्वलित हो गयी और ये थी शुरुआत श्वेत क्रांति की जिसके प्रणेता थे श्री वर्गीज़ कुरियन.

आज उनके जन्मदिन पर पूरा देश नेशनल मिल्क डे मना रहा है. गूगल ने भी उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए अपना डूडल बदल दिया है.

अमूल के एड्स भी अपनी क्रिएटिविटी के लिए जाने जाते हैं. तो आज वर्गीज़ कुरियन के जन्मदिन पर आपको दिखाते हैं अमूल के कुछ सर्वश्रेष्ठ एड्स.

डॉ.कुरियन को भारत के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान, पद्म विभूषण से नवाज़ा गया है. कई लोग मानते हैं कि इन्हें भारत रत्न ज़रूर मिलना चाहिए था. खैर ये सब तो राजनेताओं पर छोड़ देते हैं. सत्य तो ये है कि वर्गीज़ कुरियन का योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता. ग़ज़बपोस्ट की तरफ से डॉ. वर्गीज़ कुरियन को श्रद्धांजलि.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं