ऐसी बातें जो आपने कभी अपने पापा से नहीं कहीं, लेकिन इस ‘फादर्स डे’ कह सकते हैं!

Anuradha

उस पहले कदम की याद मुझे नहीं, पर उनको होगी

उन पहले शब्दों को उन्होंने शायद उस वक़्त नहीं, तो ऑफिस से आने के बाद सुना होगा

उन नन्हे हाथों को सोते वक़्त उन्होंने भी चूमा होगा

उस अच्छे रिजल्ट पर उन्होंने भी परशाद चढ़ाया होगा

उस बॉयफ्रेंड के बारे में पता चलने पर उन्होंने माथा पीटा होगा

उस नौकरी के लगने पर उनका सीना गर्व से चौड़ा हुआ होगा

उन सात फेरों में उनकी आँखों के सामने मेरा सारा बचपन घूमा होगा

जिन्होंने मेरी ज़िन्दगी का हर पल त्यौहार सा मनाया,

कहते हैं आज उनका दिन है…

आज ‘फादर्स डे’ है

कहूं मैं शायद रोज़ ये नहीं, लेकिन हर दिन उनका ही दिन है!

Source: wordpress.com

बचपन से शुरू होता है बच्चे और पिता का रिश्ता।

ये धारणा है कि मां, प्यार देती है और पिता फटकार, लेकिन गहराई में जाया जाये तो पिता भी उतना ही प्यार देते हैं जितना मां. कम बोलना कम हंसना, काम में व्यस्त रहना, हर जगह मौजूद न रहना, ये सब दोष पिता पर मढ़ दिए जाते हैं. क्योंकि उनके अंदर के टेंशन को वो हम तक पहुंचने नहीं देते. अपने तक ही दबा लेते हैं. जब हम बड़े होते हैं, और उनके अनुभवों से गुज़रते हैं, तब हम ये समझते हैं कि उन्होंने जो किया, अपनी परिस्थिति के हिसाब से ठीक किया. तो आइये अपने पापा से कहें वो बातें जो हमने आज तक नहीं कहीं!

1. हम आपसे डरते थे, पर उस डर ने आज हमें कुछ बना दिया

2. रात में आपकी कहानियां सुनाने का इंतज़ार हमें हमेशा रहता था

Source: catholicireland.net

3. जब मम्मी बाहर जाती थीं तो आपकी बनाई हुई चाय बड़ी अच्छी लगती थी

4. आपके और मम्मी के झगड़ों पर हमें बड़ी हंसी आती थी!

5. आपके और मम्मी के साथ जो लंच और डिनर हम रोज़ करते थे, वो अब बहुत मिस करते हैं

6. हर नए मोड़ पर आपकी सही गाइडेंस हमें सफ़लता दिलाती है

Source: huffingtonpost.com

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं