‘लट्ठमार होली’ के बारे में तो सुना ही होगा, क्या उत्तराखंड की ‘महिला होली’ के बारे में सुना है?

Maahi

इन दिनों देशभर में रंगों के त्योहार होली की धूम मची हुई है. ऐसे में आप सभी ने मथुरा और वृंदावन की होली के बारे में तो सुना ही होगा. मथुरा की लट्ठमार होली हो या फिर फूलों की होली, इसमें शामिल होने के लिए हर साल लाखों लोग हर साल पहुंचते हैं. मथुरा की लठमार होली तो विश्व प्रसिद्ध है. 

himalayandiscover

आज हम आपको एक ऐसी होली के बारे में बताने जा रहे हैं जो उत्तराखंड में खेली जाती है. इस होली का नाम है ‘महिला होली’ या ‘बैठकी होली’. इसके नाम से आप समझ ही चुके होंगे कि ये होली सिर्फ़ महिलाओं द्वारा ही खेली जाती है. इसमें पुरुषों की एंट्री नहीं होती है. 

thebetterindia

उत्तराखंड हमेशा से ही अपनी अनोखी होली के लिए जाना जाता है. होली से 10 पहले से ही यहां तरह-तरह की होली खेली जाती हैं. लेकिन ‘महिला होली’ की बात ही निराली है. ये होली मुख्य रूप से उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र नैनीताल, अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ ज़िलों में खेली जाती है.   

क्या ख़ास बात है ‘महिला होली’ की? 

‘महिला होली’ की ख़ास बात ये है कि ये 10 पहले से ही महिलाएं घर-घर जाकर होली खेलने लगती हैं. ये होली खासतौर पर अपने गीत-संगीत और नाच-गान के लिए ही जानी जाती है. इस दौरान आस पड़ोस की महिलाएं बारी-बारी से एक दूसरे के घर जाकर 2 से 3 घंटे के लिए होली के गीत गाती हैं. पहाड़ी गीत संगीत पर डांस किया जाता है. होली खेलने वाली महिलाओं को ‘महिला होल्यार’ कहा जाता है. 

इस दौरान जिस घर में होली खेली जाती है वहां मेहमानों के लिए तरह तरह के पकवान भी बनाए जाते हैं. ये होली सिर्फ़ गुलाल के साथ ही खेली जाती है, इस दौरान रंगों का बेहद कम ही इस्तेमाल किया जाता है. इस होली में 10 साल से छोटे बच्चे (लड़के) तो भाग ले सकती हैं लेकिन बड़ों को इसमें इजाज़त नहीं दी जाती हैं. 

thebetterindia

‘महिला होली’ को ‘बैठकी होली’ भी कहा जाता है 

इस दौरान महिलाएं उत्तराखंड की परंपरा के तहत कुमाऊनी भाषा के गानों पर हंसी-ठिठोली से भरे स्वांग भी करती हुई नज़र आती हैं. चूंकि इस दौरान पुरुषों की एंट्री नहीं होती है इसलिए महिलाएं पूर्ण स्वतंत्रता के साथ देवर-भाभी के मजाक से जुड़े हुए अनेकों हास्य डांस भी करती हैं. 

himalayandiscover

हालांकि, इस बार ‘कोरोना वाइरस’ के चलते लोगों ने घर-घर जाकर ‘बैठकी होली’ न करने का निर्णय लिया है. इस दौरान पढ़ी लिखी महिलाएं इस वायरस को लेकर अन्य महिलाओं को जागरूक करने का काम कर रही हैं. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं