हम इंसान सबसे असाधारण प्राणी हैं. हमारे शरीर से जुड़े तथ्य इतने विस्मयकारी हैं कि कभी-कभी ख़ुद ही यक़ीन करना मुश्किल हो जाता है.
जैसे- इंसानों की आंख 10 मिलियन रंगों को पहचान सकती है.
ऐसे कई अन्य तथ्य हैं. विज्ञान की किताब में Human Body के Muscles का Diagram कुछ यूं दिखाया जाता है:
देखकर ही पता चल रहा है कि ये पुरुष Human Body का Muscular System है.
हाल ही में एक ट्विटर यूज़र ने Female Muscle System यानि एक महिला का मसल सिस्टम की तस्वीर शेयर की:
महिलाओं के Milk Duct (यानि वो हिस्सा जिससे वो स्तनपान करवाती हैं) की तस्वीर उतनी Popular नहीं है. शायद इसलिए इस ट्वीट को अब तक 134 हज़ार से ज़्यादा Likes और 43 हज़ार से ज़्यादा Retweets मिल चुके हैं.