दिल के मरीज़ों के लिए ख़ुशख़बरी हो सकती है ये नई खोज, सब सही रहा तो, पालक के पत्तों में दौड़ेगा खून

Kundan Kumar

विज्ञान के क्षेत्र में ये अनुसंधान क्रांतिकारी साबित होने वाला है. Worcester Polytechnic Institute के वैज्ञानिकों ने पालक के पत्तों को ह्रदय कोशिकाओं में तबदील करके एक बड़ी सफ़लता हासिल की है.

लैब में मानव कोशिकाओं को बनाने की विधि को Tissue Engineering कहते हैं. वैज्ञानिकों ने इससे पहले भी की कई बड़ी मानव-कोशिकाओं को बनाया है, लेकिन उनमें रक्त संचार न होने के कारण, उन कोशिकाओं का बड़ा हिस्सा नष्ट हो जाया करता था.

इस कमी को दूर करने के लिए वैज्ञानिकों ने पालक के पत्तों का सहारा लिया. उन्होंने पालक के पत्ते से कोशिकाओं को निकाल कर उसमें सिर्फ़ Cellulose का ढांचा रहने दिया. उस Cellulose को जीवित मानव कोशिका के साथ रखा जाता है. कुछ दिनों के बाद वो भी मानव कोशिकाओं तरह व्यवहार करने लगते हैं, जिनमें रक्त संचार होता है.

इससे दिल के रोगियों के इलाज़ में काफ़ी मदद मिलेगी.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं