बॉर्डर पर रह रहे तीन बच्चों की दिल छू लेने वाली कहानी दुश्मनी के आलम में हो रही है वायरल

Komal

जहां एक तरफ हिन्दुस्तान और पाकिस्तान नफ़रत की आग में जल रहे हैं, वहीं बॉर्डर पर रह रहे इन बच्चों की मासूम दोस्ती की कहानी इंटरनेट पर वायरल हो रही है.

ये बच्चे शायद युद्ध का मतलब भी नहीं समझते होंगे, बेखबर होंगे इस बात से कि दोनों देशों के बीच क्या चल रहा है और इसका क्या परिणाम हो सकता है, तभी इनकी दोस्ती पर इन सब बातों का कोई असर नहीं पड़ रहा. ये बस इतना जानते हैं कि नदी के उस पार जो बच्चा रहता है, वो इनके साथ रोज़ खेलता है इसलिए वो इनका दोस्त है.

अच्छा लगता है देखकर कि अब भी कहीं तो अमन के फूल खिले हुए हैं. ये कहानी है तीन बच्चों की, जिनमें से 2 नदी के इस पार रहते हैं और 1 नदी के उस पार रहता है. नदी के इस पार हिन्दुस्तान है और उस पार पाकिस्तान. ‘Humans of Pakistan’ इस कहानी को सामने लाया है.

Theweek

पाकिस्तान के दो बच्चों ने बताया है कि नदी की दूसरी ओर उनका एक हिन्दुस्तानी दोस्त रहता है. ये बच्चे स्कूल से आने के बाद रोज़ एक खेल खेलते हैं, हालांकि ये बच्चे कभी मिले नहीं हैं. बच्चे नदी में दूर तक पत्थर फेंकने का कॉम्पीटीशन करते हैं. जो ज़्यादा दूर तक पत्थर फेंकता है, वो जीतता है. इसी तरह हर दिन ये बच्चे साथ में खेलते हैं.

ये बच्चे शायद एक-दूसरे का नाम भी नहीं जानते. नदी के शोर में इनकी आवाजें दूसरी ओर नहीं पहुंच पाती हैं, पर ये बच्चे जानते हैं कि इनका वो दोस्त हिन्दुस्तानी कश्मीरी है. अच्छी बात ये है कि इस बात से न तो इनके खेल पर कोई असर पड़ता है और न ही इनकी दोस्ती पर.

इस पोस्ट को हज़ारों लोग शेयर कर रहे हैं. ये है वो पोस्ट:

Smugmug

काश कि ये दो मुल्क भी इन बच्चों की तरह एक-दूसरे को अपना साथी, अपना दोस्त मान पाते. काश कि असलियत में अमन के फूलों की जगह नफ़रत के कांटे न उग रहे होते…

आपको ये भी पसंद आएगा
IPL फ़ाइनल के बाद लाइमलाइट में आईं रिवाबा जडेजा, सोशल मीडिया पर बनी चर्चा का केंद्र
कमला की मौत: 34 साल पहले आई वो फ़िल्म जिसने अपने समय से आगे बढ़कर उन मुद्दों पर बात की जो अनकहे थे
Mother’s Day पर कुछ एहसास, कुछ अनकही बातें और अनुभव एक मां की तरफ़ से सभी लोगों के लिए
Mothers Day 2023 : वो 10 चीज़ें, जिनके लिए मांओं को दुनिया से माफ़ी मांगने की कोई ज़रूरत नहीं है
बहन के पीरियड्स आने पर भाई ने कर दी हत्या, हैवानियत की इस कहानी में क्या समाज है ज़िम्मेदार?
आख़िर क्यों इस ट्विटर यूज़र की बहन की हाइट के बारे में उसके पिता ने बोला झूठ? हैरान कर देगी वजह