व्हाट्सएप्प या फिर मैसेंजर पर हम चैटिंग करते वक़्त आजकल शब्दों से ज़्यादा जिस चीज़ का इस्तेमाल करते हैं, वो हैं Emojis. रोना हो, हंसना हो या फिर कोई दूसरी फ़ीलिंग, हर फ़ीलिंग को एक्सप्रेस करने के लिए Emojis उपलब्ध हैं. दिनभर एक दूसरे से कम्यूनिकेट करने के लिए हम जिन Emojis का इस्तेमाल करते हैं, वो हमारे फ़ोन्स का हिस्सा कब बनी थीं आप जानते हैं?
आज से 10 साल पहले 21 नवंबर को इसकी शुरूआत हुई थी Apple के iPhone से. जापान वो पहला देश था जहां पहली बार Emojis को इस्तेमाल किया गया था. 2015 के बाद से 95 फ़ीसदी लोग इसका यूज़ चैटिंग के दौरान करते आ रहे हैं.
Emojis की 10वीं एनिवर्सरी को सेलिब्रेट कर रही है Emojipedia वेबसाइट. ये वेबसाइट Emojis का लेखा-जोखा रखती है. इसने 10 साल पहले रिलीज़ की गई Emojis को आजकल यूज़ होने वाली Emojis से कम्पेयर किया है.
आइए देखते हैं कि पिछले एक दशक में Emojis में कैसा बदलाव आया है.
The Dancing Lady
The dancing lady अपने डांस को अब पहले से ज़्यादा इंजॉय करने लगी हैं.
Baby Angel
10 साल पहले इसमें नाक और कान नहीं थे.
The Gun
साल 2016 में अमेरिका में गन कल्चर के ख़िलाफ़ लोगों के मुखर होने के बाद इसे पिचकारी वाली गन से बदल दिया था.
Bathtub
इस Emoji में अब शॉवर कैप और फ़ेस को दिखाया जाने लगा है.
The Bank
इसमें दिखाई देने वाले BK के साइन को डॉलर से रिप्लेस कर दिया गया है.
The Camel
बीते दस सालों में ह्यूमन्स वाली Emojis के अलावा दूसरी Emojis में भी बदलाव दिखने लगा है.
The Castle
इस महल की चोटियों पर अब दो झंडे लहराते दिखाई देने लगे हैं.
The Gavel
The gavel को अब पारंपरिक हथौड़े में बदल दिया गया है.
Golf
Golf को अब Golf बॉल से नहीं, गोल्फ ग्राउंड पर बने झंडे और उसके होल से दर्शाया जाने लगा है.
Construction Worker
Construction worker अब सही मायने में एक Construction worker नज़र आने लगा है.
Person Tipping Hand
Person Tipping Hand में भी काफ़ी बदलाव आया है.
Running Man
Running man अब जीन्स की जगह Exercise Wear में दौड़ते नज़र आने लगा है.
The Rocket
बदलते वक़्त के साथ rocket ने भी अपनी रफ़्तार तेज़ कर ली है.
आने वाले 10 सालों में Emojis में भी बहुत से बदलाव नज़ऱ आएंगे, क्योंकि बदलाव का नाम ही ज़िदंगी है.