जब फ़्लाइट के दौरान सिगरेट पीना मना है, तो क्यों रखी जाती हैं ऐशट्रे?

Akanksha Tiwari

हवाई सफ़र के दौरान बहुत सारी चीज़ें प्रतिबंधित होती हैं, उनमें से एक धूम्रपान भी है. लेकिन अगर हवाई जहाज़ में सिगरेट पीना मना है, तो फिर वहां एेशट्रे क्यों मौजूद होती है. एेशट्रे के इस राज़ को जानने की इच्छा तो आपको भी हुई होगी, लेकिन बस कभी पूरा सच जानने की कोशिश नहीं की होगी. चलिए हम ही बता देते हैं कि आख़िर क्यों एयरलाइंस एेशट्रे का लॉलीपॉप तो देती हैं, लेकिन सिगरेट नहीं पीने देती.

प्लेन में सिगरेट पीने पर प्रतिबंध सिर्फ़ आप पर ही नहीं होता, बल्कि पायलट पर भी होता है. प्लेन में हर जगह धूम्रपान निषेध के पोस्टर लगे रहते हैं, लेकिन वहीं ऐशट्रे मौजूद रहती हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि अगर कोई ऐशट्रे ख़राब हो गई है या फिर टूट गई है, तो उसे 72 घंटों के भीतर ही बदल दिया जाता है. मतलब ये तो हद ही है, सिगरेट पीने नहीं दी जाती और ऐशट्रे को कुछ ही घंटों में बदल दिया जाता है.

ऐशट्रे से इतना प्यार क्यों?

दरअसल, Code of Federal Regulations (14) के तहत, आप एयरलाइंस में किसी भी जगह धूम्रपान कर सकते हैं. फिर चाहें वो आपकी सीट हो, या प्लेन का वॉशरूम. According To The Law, हवाई जहाज़ के अंदर धूम्रपान करने पर किसी तरह की रोक नहीं है. यही कारण है कि प्लेन में ऐशट्रे तो मौजूद रहती है, लेकिन स्मोकिंग पर मनाही है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं