बीते ज़माने की कई कहानियां बयां करती हैं कोलकाता की ये पुरानी इमारतें, जो कभी थी किसी का आशियाना

Sanchita Pathak

आधुनिकता की दौड़ में दुनिया के बाकी देशों से पीछे न रहने के लिए, हमने बड़ी-बड़ी बिल्डिंग तो खड़ी कर लीं, पर हम अपना इतिहास संरक्षित करने में उतने ही नाक़ामयाब रहे. देश में कई पुरानी धरोहरें या तो ध्वस्त हो गई हैं ,या ध्वस्त होने की कगार पर हैं. चाहे वो क़िले हों या कोई प्राचीन वस्तु.

ये सब तो सरकार की लापरवाही का नतीजा है. लेकिन लोग अपने पुरखों के मकानों का भी ख़्याल रखने में असमर्थ हैं. देश के कई शहरों में ऐसी प्राचीन Heritage Buildings हैं, जो आज जर्जर स्थिति में हैं.

कोलकाता में भी ऐसी बहुत से Heritage Buildings हैं, जिनकी उम्र 100 साल से भी अधिक है. इन इमारतों ने बहुत कुछ देखा है. व्यापारी के रूप में आए अंग्रेज़ों द्वारा देश पर हुक़ुमत करने से लेकर आज हुक़्मरानों तक.

3 दोस्तों ने मिलकर 1 फ़ोटोग्राफ़ी प्रोजेक्ट के लिए 19वीं शताब्दी की Heritage Buildings की बेहतरीन तस्वीरें खिंची. Calcutta Houses नाम से इस प्रोजेक्ट को मनीष गोल्डर, सिद्धार्थ हाज़रा और शायन दत्त ने Instagram पर शुरू किया है.

आपको पुरानी चाज़ों में दिलचस्पी हो या ना हो पर ये तस्वीरें आपको इतिहास की एक झलक ज़रूर दिखाएंगी.

ये बिल्डिंग आग में झुलस गई.

Source: Being Indian

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं