अगर आपने इस फ़ोटो में सांप को ढूंढ लिया, तो समझो रेगिस्तान में मरीचिका दिख गई

Sumit Gaur

दुनिया में सबसे ज़्यादा भरोसा इंसान अपनी आंखों पर करता है. हम जो देखते हैं, उसे ही सच मान लेते हैं, पर सोचिये कि आपकी यही आंखें यदि आपको आधा-अधूरा सच दिखाए तो कैसा होगा? अब जैसे इस तस्वीर को ही देख लीजिये, जिसमें सूखे पत्ते और एक-आध झाड़ियों के बीच कहीं एक ज़हरीला सांप भी छिपा हुआ है. अब आपको बस इतना करना है कि इस तस्वीर में छिपे उस ज़हरीले सांप को ढूंढ निकलना है. आसान लग रहा है न! पर आसान ही होता, तो हम आपसे पूछते?

ये तस्वीर ऑस्ट्रेलिया के एक सांप पकड़ने वाले शख़्स ने अपनी फ़ेसबुक प्रोफ़ाइल से शेयर की है, जो उसने विक्टोरिया के South Morang में ली थी. तस्वीर शेयर करने के साथ ही उसने लिखा कि ‘क्या आप इस सांप को देख सकते हैं?’

तो भाई लोगों आप भी हाथ आज़मा के देख लो.

क्या हुआ कुछ दिखा?

अच्छा चलो इस लिंक पर क्लिक करो और सांप को देखो.

अरे यार हम पागल नहीं बना रहे. चलो इसे थोड़ा और ज़ूम कर देते हैं. अब तो मानोगे न?

लो ये भी देख लो.

चलो पहली बार आंखें धोखा दे गयीं, तो दूसरी बार फिर इन आंखों को आज़मा लो. ये तस्वीर ऑस्ट्रेलिया के Queensland के Sunshine Coast की है, जहां एक घर की चारदीवारी पर सांप छिप कर बैठ गया. इस सांप को Snake Catchers ने तो ढूंढ निकाला, पर अब आपकी बारी है. ज़रा आंखों को मेहनत करने का मौका दीजिये और इस सांप को ढूंढ कर दिखाइए.

क्या यार तुम भी इतनी जल्दी हार मान लेते हो. लो एक मौका और दिया.

क्या हुआ अब भी नहीं दिखाई दिया? हद है यार तुमसे न हो पायेगा.

फिर लिंक पर क्लिक कर लो.

क्या हुआ अब भी नहीं दिखा हद करते हो यार तुम भी. एक बार फिर देख लो.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं