ये हैं वो 5 जानवर जिनमें से कोई नशे की हालत में सो गया तो कोई पेड़ पर लटक गया

Kratika Nigam

Drunk Animals Shock Humans: इंसान पीने के बाद अजीबो-ग़रीब हरकतें करने लगता है. जैसे, कुछ इंग्लिश बोलने लग जाते हैं तो कुछ ज़्यादा बोलने लग जाते हैं. कुछ रोने लग जाते हैं तो कुछ हंसने लग जाते हैं. लेकिन इंसानों की जगह जानवरों को कभी टल्ली देखा है, कभी सुना है कि किसी जानवर ने नशा कर लिया हो, या उसने नशे में तबाही मचा दी हो.

Drunk Animals Shock Humans

ये भी पढ़ें: औरों से ज़रा हटके हैं ये 20 जानवर, इनकी Cuteness देखकर कोई भी फ़िदा हो जाएगा

अगर नहीं सुना तो अब सुन लो, पढ़ लो और देख भी लो, इन 5 जानवरों ने किसी ने नाशपाती खाया तो किसी ने सेब और फिर जो हुआ वो सुनकर, देखकर आंखें फटी रह जाएंगी.

1. गिलहरी

US के Inver Grove Heights के Katy Morlok ने Insider को बताया,

मैंने अपने पड़ोस में खेलती गिलहरियों को कुछ पुराने नाशपाती खाने के लिए दे दिए उनमें से गिलहरी नाशपाती खाने के बाद नशे में लग रही थी. इसका वीडियो भी मैंने बनाया, जिसे अब तक 102,000 से अधिक बार देखा जा चुका है.

2. Moose

2011 में, स्वीडिश अग्निशमन विभाग ने बताया कि,

उन्हें एक पेड़ में जमीन से तीन पैरों से फंसा हुआ मूस दिखाई दिया. स्थानीय निवासियों के साथ मिलकर उसे नीचे उतारा गया, जिसके बाद पता चला कि उसने बहुत सारे किण्वित सेब (Fermented Apples) खा लिए थे, जो पतझड़ के दौरान पेड़ों से गिरे थे. इसी वजह से उसकी ये हालत ये हुई थी.

Image Source: brightspotcdn

3. बंदर

बंदर और इंसान 1,000 से अधिक Genes शेयर कर सकते हैं. इसलिए ये शराब से भी ज़्यादा प्यार करते हैं. बंदरों से जुड़ी ऐसी कई कहानियां हैं, जिनमें उन्होंने रिसॉर्ट्स के स्टोर से या बार से बीयर, वाइन या अन्य मादक पेय चोरी किया है. California State University, Northridge की वैज्ञानिक क्रिस्टीना कैंपबेल की रिसर्च कहती है कि,

जंगलों में रहने वाले बंदर नशे में धुत्त रहते हैं, इस बात की पुष्टि सबसे पहले साल 2000 में बायोलॉजिस्ट रॉबर्ट डडले ने की थी. डडले का कहना था कि बंदर अल्कोहल के स्वाद और गंध से अट्रैक्ट होते हैं.

Image Source: bhaskarassets

ये भी पढ़ें: थकाऊ और बोरियत भरे दिन को भी मज़ेदार बना देंगी, जानवरों की ये 21 मज़ेदार तस्वीरें

4. हाथी

चीन के युन्नान प्रांत में साल 20202 में 14 हाथियों ने 30 लीटर मक्के की शराब पी ली और एक चाय के बागान नशे की हालत में सो गए. आपको बता दें, कि, जंगलों में मारुला फल खाने वाले सबसे ज़्यादा हाथी ही होते हैं क्योंकि इन ऊंचें फलों तक पहुंच पाते हैं. इस फल में 17% एल्कोहल की मात्रा होती है.

5. भालू

Washington State Fish और Wildlife Agents ने Baker Lake Resort के लॉन में एक सोता हुआ ब्लैक बियर मिला. ये पता चला कि, वो Rainier Beer के 36 डिब्बे पी गया इसलिए नशे में था, जो उसे वहां आने वाले विज़िटर्स के कूलर में मिली थी. इसमें अच्छी बात ये थी कि, बीयर पीकर भालू सो रहा था और किसी पर हमला नहीं किया.

Image Source: porchdrinking

जानवर भी नशे में उटपटांग हरकतें करने लगते हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
ये 15 चीज़ें ऐसी हैं, जिनसे हर देसी भारतीय करेगा रिलेट, यकीन ना हो ख़ुद पढ़कर देख लो
The Hand Palm Bra से लेकर Fishbowl Bra तक, ये 10 Bra देखकर इन्हें बनाने वाले पर शक़ होगा
AI Pics: दिल्ली से लेकर मुंबई तक, देखिए AI के नज़रिये से देश की 20 मेट्रो की अतरंगी तस्वीरें
620 करोड़ रुपये है प्रियंका चोपड़ा की Net Worth, एक्टिंग के अलावा यहां से भी होती है कमाई
अगर दुनिया के अमीरों को फटेहाल में देखना चाहते हैं आप, तो इन 7 AI तस्वीरों में देखिए
हर ग्रह पर अगर Civilization होती, तो वो कैसी दिखती, इन 8 AI तस्वीरों में देखें