मिलिए पल्लवी से, जिनसे बड़े-बड़े Celebs और Foreigners लेते हैं हिंदी के ट्यूशन

Komal

पल्लवी सिंह वो हिंदी ट्यूटर हैं, जो सेलिब्रिटीज़ और विदेशी मेहमानों का परिचय कराती हैं हिंदी से. उन्होंने हिंदी सिखाने का ऐसा इनोवेटिव तरीका इजाद किया है, जिसकी मदद से चंद घंटों में ही वो किसी हिंदी न जानने वाले व्यक्ति को, काम चल जाने लायक हिंदी सिखा देती हैं.

लोगों को हिंदी के करीब लाने का काम कर रही पल्लवी से ख़ास बातचीत में सामने आयीं कई दिलचस्प बातें:

दिल्ली में पली-पढ़ी पल्लवी इन दिनों मुंबई में लोगों को हिंदी से मुखातिब करा रही हैं. इंजिनीरिंग की पढ़ाई करने के बाद भी उन्होंने हिंदी के लिए अपने प्यार को देखते हुए, उसे ही अपने करियर के रूप में चुना.

पल्लवी का बपचन चम्पक, नंदन और प्रेमचंद की कहानियां पढ़ते हुए बीता है. यहीं से उनका रुझान इस ओर हुआ. वो ऐसी हिंदी सिखाती हैं, जो लोगों को भारत में रहने के दौरान वाकयी काम आ सके, इसके ज़रिये वो उन्हें व्यवहारिक दिक्कतों से मुक्त कर देती हैं. इसके बाद वो इतना तो सीख ही जाते हैं कि हिंदी में रास्ता पूछ सकें, ख़रीददारी कर सकें, मोल-भाव कर सकें या खाना ऑर्डर कर पाएं. कई टूरिस्ट भी उनसे हिंदी सीखने आते हैं.

छोटी अवधि के कोर्सेस के द्वारा वो लोगों को हिंदी सिखाती हैं. उनके क्लाइंट्स की फ़ेहरिस्त में मॉडल्स, सिंगर, बॉलीवुड स्टार्स तक शामिल हैं. बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फ़र्नांडेज़ भी उनकी स्टूडेंट रह चुकी हैं.

उन्होंने कॉलेज के साथ ही ट्यूशन लेना शुरू कर दिया था और आज वो एक सेलेब्रिटी ट्यूटर बन गयी हैं. हिंदी सिखाने का उनका तरीका पारंपरिक तरीके से एकदम जुदा है. उन्होंने अपने क्लाइंट्स की ज़रूरतों के हिसाब से एक आसान मॉड्यूल तैयार किया है, जिससे बोले जाने वाली हिंदी सीखी जा सकती है. इनके क्लाइंट्स ज़्यादातर विदेशी लोग होते हैं, जो भारत आते हैं. वन-टू-वन क्लासेस के ज़रिये वो लोगों की भाषा सम्बंधित दिक्कतें हल करती हैं.

आज भारत में ऐसे कई लोग हैं, जिन्हें लगता है इंग्लिश बोलने से ही आप इज्ज़त पा सकते हैं. ऐसे लोग हिंदी बोलने में शर्म महसूस करते हैं. पल्लवी बताती हैं कि विदेशी लोग हिंदी की इज्ज़त करते हैं, ये उन्हें बेहतर तरीके से सिखाने के लिए प्रेरित करता है.

भारत जैसे देश में जहां लोग हिंदी बोलने में शर्माते हैं, वहां उन्होंने हिंदी को लोगों के दिल में बसाने का काम शुरू किया है. अपनेआप में अनोखी उनकी इस पहल के लिए हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं. 

आपको ये भी पसंद आएगा
Success Story: बिहार की इस बिटिया ने 5 दिन में 5 सरकारी नौकरी हासिल कर रच दिया है इतिहास
पिता UPSC क्लियर नहीं कर पाए थे, बेटी ने सपना पूरा किया, पहले IPS फिर बनी IAS अधिकारी
मिलिए ओडिशा की मटिल्डा कुल्लू से, जो फ़ोर्ब्स मैग्ज़ीन में जगह पाने वाली एकमात्र भारतीय ‘आशा वर्कर’ हैं
पिता ठेले पर बेचते हैं समोसा-कचौड़ी, बेटी ने जीता ‘ब्यूटी कॉन्टेस्ट’, प्रेरणादायक है प्रज्ञा राज की कहानी
मिलिए नेपाल की प्रगति मल्ला से, जिन्हें मिल चुका है दुनिया की बेस्ट ‘हैंड राइटिंग’ का ख़िताब
बिहार के एक किसान की 7 बेटियों ने पुलिस ऑफ़िसर बनकर पेश की एक अनोखी मिसाल