इन 23 शब्दों का मतलब किसी और भाषा में समझा कर दिखाओ, अगर हिंदी जैसी फ़ील आ जाए तो नाम बदल देना

Rashi Sharma

ये इंसान की फ़ितरत होती है कि वो जिस बारे में नहीं जानता है, उसको जानने की जिज्ञासा हमेशा उसके मन में रहती है. ठीक उसी तरह ये बात भाषों पर भी लागू होती है. जी हां, हिंदी बोलने वाला व्यक्ति किसी भी शब्द का इंग्लिश मीनिंग जानने की कोशिश करता है. और केवल हिंदी और इंग्लिशज ही नहीं दूसरी भाषाओं में भी शब्दों का अर्थ और उसको बोलने का तरीका जानने के लिए हम गूगल का सहारा लेते हैं. कई बार सही मतलब मिल भी जाता है पर कई बार नहीं मिलता है. और अगर मिलता भी है, तो वो भी संतोषजनक नहीं होता है. वहीं कुछ शब्दों को ट्रांसलेट करने के बाद भी वही शब्द आता है.

कई बार किसी शब्द को ट्रांसलेट करके बोलने में वो मज़ा नहीं आता है, जैसा कि उसकी मूल भाषा में होता है. क्यों सही कहा न? अब जैसे ‘बदतमीज़’ का इंग्लिश अनुवाद ‘Insolent’ होता है, अगर आप किसी को ‘यार, तू बड़ा बदतमीज़ है’, बोलेंगे तो ज़्यादा फ़ील आएगी या फिर ‘You Are Very Insolent’ बोलने में.

ख़ैर, आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही हिंदी के शब्द लेकर आये हैं, जिनका इंग्लिश में भले ही बड़ा ही डीसेंट सा वर्ड हो, पर उनको हिंदी में बोलने में जो मज़ा है, वो इंग्लिश में कहां.

तो दोस्तों अब समझ आया न कि चाहे लन्दन, पेरिस, अमेरिका या दुनिया घूम आओ पर फ़ील तो हिंदी में ही है बॉस! इसी बात पर एक शेर भी सुन लो:

लौकी हो या हो भिंडी, पर सबसे अच्छी है हिंदी!

Designed By: Kumar Sonu

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं