हिन्दू-मुसलिम परिवार ने आपस में किडनी बदल कर दो जानें बचा लीं और समाज में मिसाल भी कायम कर दी

Kundan Kumar

धार्मिक बंधनों को तोड़ते हुए एक हिन्दू पुरुष ने एक कश्मीरी मुसलमान को किडनी दान की और उसी कश्मीरी मुसलमान की पत्नि ने अपने पति के किडनी डोनर की पत्नि को अपनी किडनी डोनेट की. मामला मिसाल कायम करने वाला है और फ़िल्मी भी.  

India Today

पेशे से बढ़ई अब्दुल अज़ीज़ नज़र 53 साल के हैं और बारामुल्ला ज़िले के रहने वाले हैं. Urolithiasis नाम की किडनी की बीमारी की वजह से अब्दुल की दोनों किडनिया बेकार हो गईं थी. डोनर की तलाश में अब्दुल ने अपनी जानकारी एक एप पर अपलोड की थी.  

दूसरी ओर बिहार के 46 वर्षिय सुजित कुमार अपनी 42 वर्षिय पत्नि मंजुला के लिए किडनी डोनर की तलाश कर रहे थे. मंजुला की किडनी Glomerulonephritis नाम की किडनी की बीमारी की वजह से ख़राब हो गई थी.  

सुजित की किडनी अब्दुल से और मंजुला की किडनी और अब्दुल की पत्नि शाज़िया से मेल खा गई.  

क्योंकि दोनों अलग-अलग राज्यों से ताल्लुक रखते थे, इसलिए उन्होंने एक तीसरे राज्य में अपना इलाज करवाया. मोहाली के एक निजी अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच करने के बाद किडनी बदलने की इजाज़त दे दी.  

डॉ. प्रियदर्शी रंजन जिन्होंने चारों सर्जरी एक दिन में की, उनके अनुसार ये काम बहुत ट्रिक वाला था. ऐसा धर्म की वजह से नहीं था, अंतरराज्यी अंग दान करने के नियमों में पेंच होते हैं. ये चारों सर्जरी 3 दिसंबर, 2018 को हुईं थी.  

इलाज के बाद अब्दलु अजीज़ ने कहा कि धर्म ज़रूरी नहीं है, ज़िंदगी ज़रूरी है. हालांकि उसे किसी सरकार से आर्थिक मदद नहीं मिली और किडनी ट्रांस्प्लांट कराने में सात लाख लगे.  

वहीं सुजित ने कहा, ‘हमे सही किडनी नहीं मिल रही थी. मुझे कभी नहीं लगा था कि एक मुस्लिम औरत की किडनी मेरी पत्नि की जान बचाएगी.’  

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं