मस्से से हैं परेशान? इसे जड़ से मिटाने में बेहद कारगर हैं दादी मां के ये 10 नुस्खे

Kundan Kumar

चेहरे पर तिल की चाहत बहुत लोगों को रहती है, लेकिन कोई नहीं चाहता कि चेहरे पर मस्सा आए. चेहरा ही क्यों, शरीर के किसी हिस्से पर लोगों को मस्सा पसंद नहीं आता. शरीर के मस्सों से निजात दिलाने के लिए हम लेकर आए हैं दस घरेलु उपाए.

1. लहसुन

Organic Facts

रोज़ाना मस्से पर लहसुन के रस को लगाने से आपको पांच दिन के भीतर असर दिखने लगेगा. लहसुन का रस मस्से में मौजूद पिग्मेंट को ख़त्म करता है और बढ़ने से रोकता है.

2. काजू

mimg

शरीर के किसी भी हिस्से पर काले रंग के मस्से नज़र आएं, तो उस पर काजू के छिलके का लेप लगाएं.

3. चूना और घी

Khabar India Tv

बराबर अनुपात में चूने और घी का मिश्रण तैयार करें और दिन में 3-4 बार मस्से पर लगाएं, बस सावधानी इतनी बरतनी है कि लेप त्वचा पर न लगे, मस्से तक ही सीमित रहे. इससे मस्सा पूरी तरह हट जाएगा.

4. कैस्टर ऑयल

Khas Khabar

कैस्टर ऑयल बहुत लाभकारी है. इसे दाग-धब्बों को मिटाने के लिए भी इस्तेमाल में लाया जाता है. प्रतिदिन मस्से पर कैस्टर ऑयल लगाने से वह जड़ से समाप्त हो जाएगा, त्वरित लाभ के लिए उसके साथ बेकिंग पाउडर भी मिला सकते हैं.

5. प्याज़ का रस

b’Image Source: Patrika’

प्याज़ के रस के कई उपयोगों में से एक उपयोग ये भी है कि इससे मस्सा धीरे-धीरे गलकर ख़त्म हो जाता है.

6. एलोवेरा

In Today

मस्सा को हटाने के लिए एलोवेरा जेल का रोज़ाना इस्तेमाल भी लाभकारी है.

7. बी कॉम्पलेक्स

Pakistan Tribe

अपने रोज़ाना आहार में बी कॉम्पलेक्स, विटामिन ए, सी, ई शामिल करें. इससे मस्से की शिकायत नहीं होगी.

8. मौसमी का रस

Patrika

दिन में 3 से 4 बार मस्से पर मौसमी का ताज़ा रस लगाएं और लगाने के बाद उसे किसी चीज़ से ढक दें. कुछ ही दिनों में मस्से गायब हो जाएंगे.

9. अदरक का तेल

Imimg

बहुत से लोग मस्से से छुटकारा पाने के लिए अदरक के तेल पर भी भरोसा करते हैं. माना जाता है कि अदरक का तेल भी मस्से को सुखाने में कारगर होता है.

10. सेब का सिरका

Be Health Ready

सेब के सिरका में पानी मिला कर उसे मस्से पर रोज़ाना 3 से 4 बार लगाएं. लगाने के बाद

उसे कपड़े से अवश्य ढक दें.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं