आशिक़ी में जान देते तो सुना था, पर इस भालू की आशिक़ी ने सारी हदें पार कर दी. शहद के चक्कर में गंवा दी जान

Sanchita Pathak

लोग इश्क़ में अकसर जान दे देते हैं. ऐसे किस्से और अख़बारों में ऐसी ख़बरें तो आपने बहुत बार पढ़ी होंगी.

लेकिन छत्तीसगढ़ के राजनंदगांव में एक भालू पर शहद खाने की ऐसी धुन सवार हुई की उसने अपनी जान ही गंवा दी.

राजनंजगांव के डोंगरगढ़ इलाके के राका गांव में कुछ समय से एक भालु डेरा जमाए बैठा था. ये गांव जंगल से घिरा हुआ है इसलिये यहां बहुत से भालू आते हैं.

गांववालों के अनुसार, गांव के पास की सड़क पर ये भालू बीते कुछ दिनों से डेरा डाले हुए था. इस सड़क के एक पेड़ पर मधुमक्खी का छत्ता लगा था. इसे तोड़कर उसमें से शहद खाने के लिए भालू इस पेड़ पर चढ़ा लेकिन वो पेड़ से नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई.

गांववालों ने वन विभाग के अधिकारियों के सूचना दी और मामला सामने आया.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं