हॉन्ग-कॉन्ग में लोग सड़कों पर प्रोटेस्ट कर रहे थे, एक एम्बुलेंस आयी और उसके लिए रोड खाली हो गयी

J P Gupta

भारतीय सड़कों पर एंबुलेंस का हाल कुछ ऐसा होता है. 

Patrika
The Hindu

ट्रैफ़िक रूल्स के अनुसार, हमें सबसे पहले आपातकालीन वाहनों को आगे निकलने का रास्ता देना होता है लेकिन लाइसेंस बनने के बाद शायद हम ये नियम भूल जाते हैं. 

वहीं दूसरी तरफ़, हॉन्गकॉन्ग के लोगों ने जो किया, वो दुनिया के लिए और ख़ास कर भारतीयों के लिए सीख है.

Wall Street Journal

दरअसल, इन दिनों हॉन्गकॉन्ग में एक विवादित विधेयक के विरोध में वहां की जनता सड़कों पर उतर आई है. इसके अनुसार चीन को हॉन्गकॉन्ग के किसी भी नागरिक को प्रत्यर्पित कर उस पर मुकदमा चलाने की इजाज़त दी जाएगी. 

इसी का विरोध करने के लिए हॉन्गकॉन्ग के लाखों लोग सड़कों पर उतर आए हैं. इन्हीं में से एक प्रदर्शनकारी की तबीयत बिगड़ गई. इसके लिए एंबुलेंस बुलाई गई. वहां मौजूद सभी लोगों ने बिना कोई समय गंवाए एंबुलेंस के निकलने का रास्ता तैयार कर दिया. 

ऐसे देशों को हॉन्गकॉन्ग की जनता से सबक लेना चाहिए. सोशल मीडिया पर भी लोग वहां के नागरिकों की दिल खोलकर तारीफ़ कर रहे हैं.

फ़िलहाल जनता का विरोध देखते हुए हॉन्गकॉन्ग की नेता कैरी लाम ने जनता से माफ़ी मांगते हुए विधेयक को वापस ले लिया है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं