मीठे से ज़्यादा नमकीन होता है एक कप हॉट चॉकलेट, इसमें होता है चिप्स के पैकेट जितना नमक

Komal

UK के एक नए अध्ययन में पता चला है कि कुछ ब्रांड्स के एक कप हॉट चॉकलेट में इतना नमक होता है, जितना कि समुद्री पानी में. कई ब्रांड्स में तो नमक की मात्रा, सामान्य मात्रा से सोलह गुना अधिक तक पायी गयी है.

लन्दन की Queen Mary University के शोधकर्ताओं ने 28 खाद्य वस्तुओं का अध्ययन किया, जिसमें ये बात सामने आई. इन खाद्य पदार्थों में हॉट चॉकलेट, चिप्स, बर्गर, फ़्रेंच ड्रेसिंग आदि शामिल थे.

अटलांटिक के एक मिली लीटर पानी में एक ग्राम सोडियम पाया जाता है. चॉकलेट पाउडर में भी इसी मात्रा में नमक पाया गया था.

खाने-पीने के कई सामानों में नमक की मात्रा, Public Health England द्वारा तय किये गए मानकों से कहीं ज़्यादा पायी गई. कई लोग ज़्यादा नमक का सेवन करने के कारण हाई ब्लड प्रेशर, दिल की बीमारी और किडनी की बीमारी से ग्रस्त हो रहे हैं.

आम तौर पर लोग समझते हैं कि मीठी चीज़ों में नमक नहीं होता है, पर ये स्टडी साबित करती है कि मीठा खाने से भी शरीर में नमक की मात्रा बढ़ सकती है.

Feature Image: Thefashionsupernova

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं