2200 मीटर की ऊंचाई पर, बर्फ़ से ढकी पहाड़ियों के बीचों-बीच बना है ये ख़ूबसूरत होटल

Sumit Gaur

चारों ओर बर्फ़ से ढके हुए पहाड़ और उसके किसी कोने में एक ऐसा घर, जहां दुनिया की हर वो चीज़ मौजूद हो, जिसकी ज़रूरत हमें आये दिन पड़ती है. पहली नज़र में ऐसा कुछ होना किसी सपने से कम नहीं लगता, पर इसी सपने को हक़ीक़त में बदलती है Georgia की Gudauri पहाड़ी, जहां Sandro Ramishvili और Irakli Eristavi नाम के दो आर्किटेक्ट ने मिल कर एक होटल तैयार किया है. लोकल फ़ील लिए इस होटल की ख़ासियत ये है कि पहाड़ों से बिना किसी छेड़छाड़ के इसे बनाया गया है.

आज हम आपको इसी होटल की कुछ ऐसे मनमोहक तस्वीरें दिखा रहे हैं, जिन्हें देख कर आप भी इसकी ख़ूबसूरती में खो जायेंगे.

Quadrum नाम का ये होटल लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र है.

बर्फ़ का समंदर.

आइनों का झरोखा.

आपस में बात करती दीवारें.

यहां सूरज आपके साथ दावत करता है.

खिड़कियों से आने को बेताब हवाएं.

यहां चाय कौन नहीं पीना चाहेगा?

घर जैसी फ़ील.

इससे बेहतर शायद ही कुछ और हो!

ज़िन्दगी की तरह उलझी सीढ़ियां.

चलो यार थोड़ा ख़ुद को भी जी लें.

अच्छा है तुम आ गए वर्ना मुलाकात कहां होती?

अब इसे भी अच्छे से देख लो, क्या पता कब आना पड़ जाए.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं