काशी लाभ मुक्ति भवन: काशी का वो भवन जहां दुनियाभर से लोग मोक्ष की तलाश में आते हैं

Ishi Kanodiya

काशी का नाम सुनते ही गंगा, घाट, शाम की आरती, मंदिर और शिव भक्ति में लीन बम-बम भोले की गूंज से जगमगाती नगरी याद आ जाती है. काशी का नशा ही कुछ ऐसा है जो यहां आया गंगा मईया का होकर रह गया. लोगों का ऐसा मानना है कि यहां मरने पर मोक्ष मिलता है. हिंदू मान्यताओं के अनुसार भगवान शिव ने काशी नगरी का निर्माण मनुष्य की मुक्ति के लिए किया है. इसलिए यहां लोग अपने जीवन के अंतिम दिनों में मोक्ष की प्राप्ति के लिए आते हैं.  

मोक्ष प्राप्ति का ये सिलसिला आज भी जारी है. इसलिए तो अंतिम समय में लोग अपने परिजनों को वाराणसी के ‘काशी लाभ मुक्ति भवन’ में लाते हैं. शहर के गोदौलिया क्षेत्र में स्थित इस होटल में लोग मोक्ष प्राप्ति के लिए आते हैं.  

dnaindia

1958 में डालमिया चैरिटेबल ट्रस्ट ने इस भवन के दरवाज़े लोगों के लिए खोले थे. इस होटल में 12 कमरे हैं और एक छोटा सा मंदिर भी है. यहां ठहरने वालों से रुपये नहीं लिए जाते हैं.  

भवन में आमतौर पर लोगों को 2 हफ़्ते रुकने की इजाज़त होती है यदि इन 2 हफ़्तों में इंसान को मुक्ति नहीं मिलती है तो परिवार वालों से इन्हें वापिस ले जाने को कहा जाता है और कुछ समय बाद फिर वापस लाने की अनुमति होती है. यदि कोई वृद्ध इंसान होता है तो भवन में उसके साथ एक परिजन भी रह सकता है.  

homegrown
aljazeera

यहां सुबह से लेकर शाम तक रामायण और गीता का पाठ चलता रहता है. शाम को सत्यनारायण भगवान की आरती भी होती है. वहीं हर रोज़ भवन में रहने आए लोगों को गंगाजल और तुलसी का सेवन करवाया जाता है ऐसी मान्यता है कि इन दोनों का सेवन करने से अंतिम पलों में कठिनाई नहीं होती है.  

homegrown

चार दशक से मुक्ति भवन की देखरेख कर रहे भैरवनाथ शुक्ला का कहना है कि यहां हर दिन किसी न किसी को मोक्ष की प्राप्ति होती है.  

अब तक यहां करीब 15,000 लोग मर चुके हैं जिनका गंगा के घाट पर अंतिम संस्कार किया गया है.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं