सच्ची कहानी: मुंबई लोकल में मिली दो अनजान महिलायें, एक ने की दूसरी की मदद और बन गई Best Friend

Akanksha Tiwari

दुनिया में बहुत से लोग शांत और दयालु प्रवृति के होते हैं और उनकी यही ख़ासियत उन्हें भीड़ से अलग बनाती है. अकसर मुसीबत के समय में हमसे कई ऐसे लोग टकरा जाते हैं, जिनसे मिलने के बाद ऐसा लगता है मानो भगवान ने इन्हें हमारी मदद के लिए ही भेजा हो. इस तरह के लोग इतने अच्छे होते हैं कि ये मदद के समय अपना या पराया भी नहीं देखते.

Ndtv

मुंबई से भी एक ऐसी अनोखी कहानी सामने आई है. दरअसल, एक महिला ने सोशल मीडिया पर अपनी कहानी साझा करते हुए लिखा कि एक दिन ‘मैं मुंबई ट्रेन से सफ़र कर रही थी, उसी दौरान मेरी नज़र एक ऐसी महिला पर पड़ी जो काफ़ी परेशान दिखाई दे रही थी. उसका टिकट नहीं मिल रहा था और उसके पास दूसरा टिकट खरीदने के लिए पैसे नहीं थे. वहीं टीसी ने भी उसकी परेशानी को न समझते हुए, उसे अगले स्टेशन पर उतरने के लिए कह दिया. मुझे ये सब देख कर काफ़ी बुरा लगा और मैंने महिला के टिकट के पैसे देने का फ़ैसला किया, क्योंकि अगर मैं उस महिला की जगह होती, तो शायद ऐसे ही किसी से मदद की उम्मीद करती. ट्रेन में सफ़र कर रही उस महिला ने मुझे टिकट के लिए शुक्रिया कहा.’

महिला की ये कहानी बताती है कि ज़रा सी दया भावना किसी को भी आपका कायल बना सकती है. इससे न सिर्फ़ आपका बड़प्पन झलकता है, बल्कि ऐसा करके आप इंसानियत की मिसाल भी पेश करते हैं और हां ऐसे में कभी-कभी दो अंजान लोग दोस्त भी बन जाते हैं, जैसे कि ये दोनों बन गई. अगली बार अगर कोई परेशानी में दिखाई दे, तो मदद के लिए हाथ आगे बढ़ा देना.

Source : NDTV

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं