एक Smile से Personality कितनी बदल जाती है, ये अपनी तस्वीरों से बताया इस फोटोग्राफर ने

Akanksha Thapliyal

सड़क पर वो जो ‘गंभीर-सा’ लगने वाला आदमी दिखता है… या राह चलते वो औरत जो रोज़ अपने बच्चों को स्कूल से लाने के लिए खड़ी रहती है. या फिर ऑफिस का वो गॉर्ड, जो सुबह-शाम एक ही Posture में खड़ा रहता है.

इन सभी को और इन जैसे न जाने कितने लोगों से हम रोज़ मिलते हैं. ये चहरे हमारे ज़हन में बस चुके हैं, लेकिन क्या कभी इन में से किसी की तरफ देख कर एक हल्की सी, छोटी-सी मुस्कान दी है?

क्यों?

अंजान से कौन बात करता है, है न? वो मोटा-सा आदमी जिसे देख कर कोई भी डर जाए, कभी उसे हंसते बात करना, आपके दिमाग में उसकी छवि बदल जाएगी. राह चलते हम ऐसे न जाने कितनी लोगों से टकराते हैं, जिनसे बात किये बिना, उनकी एक छवि हमारे दिमाग में बस जाती है, कि ये तो पक्का खडूस होगा. लेकिन एक मिनट उनसे बात नहीं हुई कि हम उस आदमी के मुरीद हो जाते हैं. हुआ है न ऐसा?

Photographer Jay Weinstein ने सोचा, क्यों न राह चलते लोगों की फोटो खींचें, एक जिसमें वो गंभीर हैं और दूसरी जिसमें उनके चेहरे पर एक छोटी-सी हंसी है. जब वो ये करने लगे, तो उन्हें लोगों की पूरी पर्सनालिटी ही बदलती हुई दिखी. बस, इसी को उन्होंने अपना प्रोजेक्ट बना लिया और पूरे देश में जाकर ऐसी कई तस्वीरें खींच डाली.

ये हैं उनके Smile Project की कुछ तस्वीरें:

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं