लाल-हरी बत्ती पर रुकना-चलना तो हम जानते हैं, लेकिन इन्हीं रंगों का इस्तेमाल क्यों होता है?

Jayant

सड़क के नियमों को तो हम सब जानते हैं कि लाल बत्ती पर रुकना है और हरी पर चलना. लेकिन कभी आपने सोचा है कि आखिर क्यों इनमें लाल और हरे रंग की लाइट्स का इस्तेमाल किया जाता है? लाल और हरी लाइट्स का इस्तेमाल एक ख़ास कारण की वजह से होता है. ये कारण वैज्ञानिक है.

myticketsnyc

लाल और हरा रंग हम दिन की रौशनी में भी आराम से देख सकते हैं और किसी भी गहरे रंग को देखने में ये सबसे बड़ी समस्या होती है. लाल रंग की Wavelength किसी भी गहरे रंग से ज़्यादा होती है. 740-620 NM Wavelength वाली इस लाइट को काफ़ी दूर से ही देखा जा सकता है.

कुछ ऐसी ही Wavelength हरे रंग की होती है. हरे रंग की Wavelength 620-585 NM होती है और लाल रंग की तरह ही इस लाइट को भी दिन की रौशनी में दूर से देखा जा सकता है.

wpengine

इन दोनों रंगों के कारण ही सड़क पर होने वाले कई हादसों को टाला जाता रहा है. वैज्ञानिकों ने एक शोध के बाद ही इस बात का फ़ैसला लिया था. पूरी दुनिया की सड़कों पर इन्हीं दोनों लाइट्स का इस्तेमाल किया जाता है. इतना ही नहीं, रेलवे में भी इन्हीं लाइट्स का इस्तेमाल होता है.

Feature Image Source: trafficsafetyguy

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं