साल भर आपने क्या खाया और कितना खाया, इसका हिसाब लेकर आया है Food App ‘Zomato’

Nagesh

खाने की आदत बड़ी मुश्किल से छूटती है. भारतीय लोगों के पास खाने के लिए ऑप्शन्स की कोई कमी नहीं है. जैसे ये ख़बर ही सुनिए, 2016 में भारतीयों ने सबसे ज़्यादा चाइनीज़ और नॉर्थ इंडियन व्यंजनों को पसंद किया. कभी-कभी लोग फास्ट फूड पर टूट पड़ते हैं, तो कभी क्षेत्रीय व्यंजनों को तरजीह दी जाती है. अब इसी बीच Zomato ने अपने साल भर का लेखा-जोखा जारी कर दिया कि भारत में लोगों ने किस चीज़ को कितना खाया और कब-कब खाया?

फ़ूड आर्डरिंग और रेस्टोरेंट खोजने वाले इस App के अनुसार, दिल्ली में देश के किसी अन्य शहर के मुक़ाबले सबसे ज़्यादा रेस्टोरेंट हैं. इनकी कुल संख्या 15,600 है. अगर ऑर्डर करने की औसत राशि पर नज़र डालें तो सबसे ज़्यादा खर्च भी दिल्ली ने (522 रुपये) ही किया है और सबसे कम पुणे ने (362 रुपये). फोटो खींच कर पोस्ट करने के मामले में कोलकाता ने देश की राजधानी को पछाड़ दिया है. प्रति हज़ार यूज़र्स में से 85 लोगों ने अपने फ़ूड की फोटो पोस्ट की है.

आपको बता दें कि नोटबंदी के बाद Zomato के ऑर्डर्स में 20 प्रतिशत की गिरावट आई थी, पर कैशलेस पेमेंट में अद्भुत 512 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई.

साल के अलग-अलग समय पर ऑर्डर्स में बदलाव भी देखने को मिला. ईद के दौरान सबसे ज़्यादा बिरयानी ऑर्डर की गई. पिज़्ज़ा के ऑर्डर में साल भर उतार-चढ़ाव देखा गया, फिर भी ये सबसे ज़्यादा ऑर्डर किया गया.

हफ्ते के अन्य दिनों की अपेक्षा वीकेंड्स में ऑर्डर्स में लगभग 1.5 गुना बढ़ोतरी देखी गई. सबसे ज़्यादा ट्रैफिक 8 से 9 बजे रात के बीच दर्ज किया गया.

सबसे कम पैसों का जो ऑर्डर किया गया था, वो मात्र 6 रुपये का था. किसी ने कैच-अप मंगवाया था. सबसे बड़ा ऑर्डर 37, 000 रुपये का था.

अब देख लीजिये सबसे ज़्यादा लोग कहां खाने के लिए गए?

Zomato के पास अब सबका हिसाब है. बताइए अब कौन क्या खाता है, ये भी छिप नहीं सकता.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं