हज़ारों मीट्रिक टन कचरे को कैसे साफ़ करता है देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर?

Rashi Sharma

पिछले साल तक, मध्यप्रदेश का इंदौर शहर प्लास्टिक और उससे होने वाले कूड़े की समस्या से जूझ रहा था. लोग अंधाधुंध प्लास्टिक से बने थैलों का इस्तेमाल करते थे, जिसको जगह-जगह इकट्ठा करके जला दिया जाता था और उसकी वजह से हवा में जहरीले गैस और धुंआं फैला रहता था. इस कारण वहां की वायु भी प्रदूषित हो गई थी. लेकिन इसी साल जनवरी शहर में जमा होने वाली प्लास्टिक को रीसायकल करने का एक रास्ता निकाला गया, और वो रास्ता था रीसायकल प्लास्टिक से सड़कों को बनाना.

livemint

मगर ये केवल एक उदाहरण है कि मध्य प्रदेश के सबसे व्यस्त शहरों में से एक इंदौर ने इस साल भारत के सबसे अधिक स्वच्छ शहर की सूची में पहले नंबर पर कैसे अपना नाम शामिल किया है.

आज की तारीख में रिहायशी इलाके हों या फिर व्यावसायिक एरिया, पूरे शहर से प्रतिदिन 1000 मीट्रिक टन से ज़्यादा कचरा इकठ्ठा किया जाता है. इंदौर में घर-घर जाकर कूड़ा उठाने की सर्विस (Door-to-Door Service) बतौर एक पायलट प्रोजेक्ट साल 2015 में शुरू की गई थी. ये सर्विस शहर के 84 वार्ड्स में शुरू की गई थी, जिसे अपार सफ़लता मिली. शहर के हर कोने, हर घर से यानि कि रोज़ाना 100 प्रतिशत कचरा इकठ्ठा करने में करीब 1 साल लग गया.

patrika

शहर को स्वच्छ बनाये रखने के लिए इंदौर नगर निगम ने अब और बड़े लक्ष्यों को निर्धारित किया है. जिनमें अपशिष्ट को पूर्ण रूप से अलग करना, Devguradiya में स्थित शहर की लैंडफ़िल साइट को मैनेज करना और 2019 तक एक अपशिष्ट-संयंत्र बनाने की योजना शामिल हैं.

novodaytimes

शहर को स्वच्छ बनाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण चुनौतियों में से एक देवगुरिया की लैंडफिल साइट पर कचरे का प्रबंधन करना है. क्योंकि वहां पर इकट्ठे किये गए कूड़े में रिएक्शन होने से तरह-तरह की ज़हरीली गैसें बनती हैं, जो वायु को प्रदूषित करती हैं. इस समस्या को ख़त्म करने के लिए नगर निगम के अधिकारियों ने एक आधुनिक ट्रांसफर स्टेशन स्थापित करने की योजना बनाई है (जो कचरे को टिपर्स से कलेक्शन सेंटर तक ले जाएगा). इसके अलावा छोटे प्लांट्स की स्थापना और सञ्चालन किया जाएगा. इतना ही नहीं यहां छह एकड़ से अधिक की दो तकनीकी से लैस लैंडफिल साइटें बनाई जा रही हैं. इस तकनीक को बायोरेमेडिएशन कहते हैं, जो एक अपशिष्ट प्रबंधन तकनीक है. इसमें प्रदूषकों को बेअसर करने के लिए जीवों का उपयोग किया जाता है. इस तकनीक को आने वाले दो सालों में कचरे को ख़त्म करने में भी किया जायेगा.

शहर में इस तरह का प्लांट स्थापित करने के लिए कॉन्ट्रैक्ट भी दे दिया गया है. इसके अलावा एक अलग योजना भी है. पर्यावरणविद कहते हैं कि इस समस्या का अंत प्लास्टिक की थैलियों का पूर्ण प्रतिबंध है. जो कि व्यवहार परिवर्तन की मांग करता है. जब तक लोग प्लास्टिक की थैलियों का उपयोग करना बंद नहीं करेंगे, तब तक पूर्ण रूप से संभव नहीं है. मगर अब जब इंदौरवासियों ने स्वच्छता अभियान के सकारात्मक प्रभाव को चख लिया है, तो ये उनके लिए ज़्यादा मुश्किल काम नहीं होगा.

starsamachar

पर गौर करने वाली बात ये है कि साल 2011-12 में जो इंदौर सफाई के मामले में 61वें स्थान पर था, वो 2015 में 25वें स्थान पर पहुंचा और इस साल स्वच्छता अभियान के तहत देश के कराए गए सर्वे में इंदौर ने पहले स्थान पर कब्जा किया है. लेकिन ये सब ऐसे ही संभव नहीं हुआ इसके लिए राज्य सरकार और शहरवासियों सब ने मिलकर अपना योगदान दिया है.

oneindia

शहर को स्वच्छ बनाने के लिए उठाये गए ये महत्वपूर्ण कदम:

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं