ये है आंखों का धोखा! अब बताइये, आपको Squares दिख रहे हैं या Circles, और कितने?

Rashi Sharma

कई बार ऐसा होता है कि पहली बार कोई फ़ोटो देखने पर हमें उसमें मौजूद दूसरी चीज़े नहीं दिखाई देतीं, लेकिन ध्यान से देखने पर हम उसमें छुपी कई चीज़ों को देख लेते हैं. इसीलिए आज हम एक ऐसी तस्वीर लेकर आये हैं, जिसे देखने के बाद आपका दिमाग भन्ना जाएगा। दोस्तों नीचे एक तस्वीर दी गई है, जिसमें बड़ा वाला झोल है. अगर आपको वो झोल समझ में आ गया तो हम समझ जाएंगे कि आप की आंखें बाज़ जितनी तेज़ हैं. बाकि आप तस्वीर को जी भरकर निहार लीजिए, शायद इसका लोचा आपको समझ आ जाए. इस तरह की भ्रम वाली तस्वीर को Coffer Illusion कहते हैं.

reddit

क्या हुआ अभी तक नहीं समझे?

अच्छा आपको इसमें कितने स्क्वायर दिखे. क्योंकि अगर आप ध्यान से इन स्क्वायर्स को ध्यान से देखेंगे तो आपको इसमें कुछ गोले भी दिखाई देंगे. बस तो आपको उन गोलों की गिनती करनी है और हमें अपना जवाब कमेंट बॉक्स में लिख भेजना है.

तो अब इंतज़ार किस बात का है, जल्दी करिये अपनी पैनी निगाहों का.

अगर आपको सर्कल नहीं दिखाई दिए तो सही जवाब जानने के लिए यहां Click करें.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं