अमेरिका, चीन और भारत सहित बिजली ख़र्च करने के मामले में सबसे आगे हैं दुनिया के ये 12 देश

J P Gupta

बिजली लोगों की ज़िंदगी में ऐसे घर कर गई है जिसके बिना अब वो शायद अपने भविष्य की कल्पना भी नहीं कर सकते. यही वजह है कि अाये दिन बिजली बनाने और बचाने के नए-नए तरीके तलाशे जा रहे हैं. वहीं जब हमने ये खोजने की कोशिश की दुनिया के बड़े-बड़े देशों में बिजली की खपत कितनी है, तो नतीजे चौंकाने वाले निकले. क्योंकि हमने पाया कि दुनिया की करीब 90 फ़ीसदी बिजली सिर्फ़ 37 बडे़ देश ही ख़र्च कर डालते हैं. चलिए एक नज़र ऐसे ही टॉप 12 देशों की लिस्ट पर डाल लेते हैं.

1. सऊदी अरब, 296 टेरावाट आवर

Powermag

2. यूनाइटेड किंगडम, 307 टेरावाट आवर

Processengineering

3. फ्रांस, 448 टेरावाट आवर

News.sky

4. कनाडा, 498 टेरावाट आवर

Canadianmanufacturing

5. ब्राज़ील, 509 टेरावाट आवर

Eletronuclear

6. दक्षिण कोरिया, 512 टेरावाट आवर

Businesskorea

7. जर्मनी, 533 टेरावाट आवर

Csmonitor

8. रूस, 887 टेरावाट आवर

Power-technology

9. जापान, 927 टेरावाट आवर

Japantimes

10. भारत, 1065 टेरावाट आवर

Livemint

11. अमेरिका, 3827 टेरावाट आवर

Aep

12. चीन, 5219 टेरावाट आवर

Circleofblue

नोट- एक टेरावाट आवर 1 लाख मेगावाट आवर के बराबर होता है. आंकड़े इंटरनेशनल एनर्जी एजेंसी 2016 के हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं