इन 4 बेहद कारगर तरीक़ों से होती है समुद्र में फैले तेल की सफ़ाई

Dhirendra Kumar

अभी हाल ही में मॉरिशस के पास एक जहाज से तेल रिसने की वजह से वहां राष्ट्रीय आपातकाल लगा दिया गया. इस जहाज़ से अबतक हज़ारों टन कच्चा तेल लीक हो चुका है, जिससे पास के लैगून का पानी काला और भूरा हो गया है. इस तेल को साफ़ करने के लिए बड़ा अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें स्थानीय लोग भी मदद कर रहे हैं.  

यहां एक सवाल कौंधता है कि समुद्र में फैले तेल को आख़िर साफ़ कैसे किया जाता है.

तेल के रिसाव से समुद्री जीवों और पौधों को बहुत नुक़सान झेलना पड़ता है. जीवों की हज़ारों प्रजातियों की मौत हो जाती है. मगर पानी में फैले तेल को साफ़ करना आसान नहीं होता है. साफ़-सफ़ाई का कोई तरीका प्रयोग करने से पहले ये देखा जाता है कि कौन सा तेल रिस रहा है, कितनी मात्रा में उसका रिसाव हो रहा है, मौसम कैसा है और उस जगह की ज्योग्राफ़ी कैसी है. 

पानी में फैले तेल को साफ़ करने के लिए ये 4 तरीके आजमाएं जाते हैं:

The Telegraph

1. स्कूपिंग तकनीक

इस तकनीक में तेल को फैलने से रोकने के लिए पानी में तैरने वाले बैरियर का इस्तेमाल किया जाता है. इन बैरियरों को बूम कहा जाता है. इनके जरिए तेल को एक निर्धारित दायरे में रोका जाता है और फिर स्किमर मशीनों के जरिए पानी से अलग कर नावों में भरा जाता है. 

स्किमर ख़ास तरह की मशीन होती हैं जो पानी की सतह से तेल को सोख लेती हैं बिल्कुल वैक्यूम क्लीनर जैसे. प्रोसेसिंग के बाद इस तेल को फिर से इस्तेमाल में लाया जाता है.

NOAA

2. तेल में आग लगाना

इस तरीके में सतह पर फैले तेल में आग लगा दी जाती है. इस विधि से 98% तक तेल रिसाव दूर किया जा सकता है. यही कारण है कि अन्य तरीकों के बजाय इसका ज़्यादा इस्तेमाल होता है. मगर ये तरीका कम ख़तरनाक नहीं है. कच्चे तेल के जलने से बहुत ज़्यादा ज़हरीली गैसें निकलती हैं. इससे समुद्री इकोसिस्टम को बहुत ही नुकसान होने की संभावना होती है.

EKU

3. तेल को सोखना

इसमें ऐसे चीज़ों का प्रयोग किया जाता है जो तेल सोख सकते हैं. ये पर्यावरण के हिसाब से सबसे अच्छा तरीका है. ज़मीन पर तेल रिसाव से निपटने में ये तरीका काफ़ी असरदार है. लेकिन इसके लिए तेल की मात्रा कम होनी चाहिए. 

समुद्र में फैले तेल पर ये तरीका बहुत फ़ायदेमंद नहीं होता. तेल सोखने के बाद ये भारी होकर डूब सकते हैं, जो समस्या को और बढ़ा सकता है. ये तरीका छोटे रिसाव या बड़े रिसाव की सफ़ाई के बाद बचे-कुछ रिसाव से निपटने में कारगर है.     

azocleantech.com

4. जैविक उपचार

सूक्ष्म जीव लंबे समय में कच्चे तेल को नष्ट कर सकते है. तेल रिसाव से निपटने के लिए उन क्षेत्रों में कई प्रकार के सूक्ष्म जीव छोड़े जाते हैं या कुछ ऐसे केमिकल का छिड़काव कर दिया जाता है जिससे कि ये प्रक्रिया तेज हो जाये. 

अलग-अलग तरह के बैक्टीरिया, कवक(Fungi), आर्किया और शैवाल पेट्रोलियम उत्पादों को सरल और गैर-विषैले अणुओं (ज़्यादातर फ़ैटी एसिड और कार्बन डाइऑक्साइड) में तोड़ देते हैं. कई बार इन इलाकों में फास्फोरस और नाइट्रोजन आधारित उर्वरक भी डाले जाते हैं ताकि सूक्ष्मजीवों का जल्दी विकास हो और प्रकिया में तेजी आए.  

philpoteducation.com

इसमें कोई शक नहीं कि तेल रिसाव से निपटने का कोई भी तरीका 100% ठीक नहीं है. इसीलिए ज़रूरी है कि शिपिंग इंडस्ट्री जहाज़ों की सुरक्षा को लेकर और क़दम उठाये.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं