इस तरीके से आप बिना एक पैसा खर्च किये दूर कर सकते हैं अपनी गाड़ी पर पड़े डेंट को

Nagesh

जब हम गाड़ी सीखने के पीरियड में होते हैं, तो एक अजीब सी बेचैनी जैसी हो जाती है. हमें कहीं से भी बस गाड़ी की तलाश होती है. इस दौरान हम कई चीज़ों से गुज़रते हैं. कभी हमें चोट लगती है, तो कभी गाड़ी लड़ जाती है. मन में डर भी होता है कि अगर घर वालों ने देख लिया, तो अगली बार से गाड़ी छूने को भी नहीं मिलेगी. इस डर से हम जल्दी कहीं न कहीं ले जाकर गाड़ी रिपेयर करवा लेते हैं और मैकेनिक को मनचाहा दाम दे देते हैं. पर हम आपको जो बताने वाले हैं, उससे आप कहीं भी अपनी गाड़ी पर आये डेंट को ठीक कर सकते हैं. सबसे बड़ी बात तो ये है कि इसमें आपकी जेब से एक रुपया भी खर्च नहीं होने वाला.

ytimg

अगर कहीं आपकी गाड़ी ठुक जाती है, तो उसको वापस शेप में लाने के लिए आप ये उपाय आज़मा सकते हैं. इसके लिए बस आपको एक बाउल गरम पानी की ज़रुरत है. आप पानी को धीरे-धीरे कार के डेंट पर डालना शुरू कीजिये और अंदर की तरफ़ से हाथ लगा कर दबे हुए हिस्से को Push कीजिये. फिर देखिये आपकी गाड़ी का डेंट गायब मिलेगा.

अगर आपको समझ नहीं आ रहा, तो ये वीडियो देखिये और सीखिए.

एक बात और, ये तरीका तभी काम करेगा, जब आपकी गाड़ी का बम्पर प्लास्टिक का बना हो. मेटल के बम्पर पर इस तरीके का कोई फ़ायदा नहीं होने वाला. अगली बार मैकेनिक को पैसे देने से अच्छा होगा कि एक बार आप ये तरीका आज़मा कर देख लें.

Feature Image: Prestigeab

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं