कोरोना के बाद मां के ताने कैसे होंगे? इसी कोशिश में हमें मिले हैं कुछ झन्नाटेदार जवाब

Maahi

कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन के दौरान लोग घरों में क़ैद रहने को मज़बूर हैं. घर में हैं इसलिए हमारा सबसे ज़्यादा सामना मां से ही होता है. आजकल दिन के 24 घंटे में 12 घंटे तो मां की बातें ही सुनने को मिल रही हैं.   

timesofindia

सच कहूं तो ये कोरोना के चक्कर में जबसे घर पर रहने लगे हैं सब कुछ बदल गया है. एक वो दौर था जब हम ऑफ़िस जाया करते थे. तब कभी नहीं समझ आता था कि हम जितनी फ़रमाइशें मां से करते हैं, और मां जितने प्रेम से पूरी कर देती हैं, वो सब करना कितना मुश्किल होता है. मां कितना काम करती है घर पर और हम कितना ज़ुल्म करते हैं मां पर. 

scroll

तब मां जब ताने मारती थी या नाराज़ होती थी तो बुरा लगता था, पर अब समझ आ गया है कि मां जितना काम करती है उतना काम तो मैं दो दिन भी नहीं कर सकता. मां पर तो सच में अत्याचार करते हैं हम! और ये कोरोना. ख़ैर, इस कोरोना और मां के तानों का जो तालमेल बैठा है वो तो पूछो मत. 

इस कोरोना ने सचमुच में लाइफ़ झंड करके रख दी है. अब तो मम्मी भी कोरोना स्टाइल में ही ताने मारने लगी हैं. 

1-

2-

3-

4-

5-

6-

7-

8-

9-

10-

11-

12-

13-

14-

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं