शादी के बाद किसी भी कपल के लिए सबसे अहम और ख़ास दिन वो होता है, जब उन्हें मां-पिता बनने का सुख़ प्राप्त होता है. ये ख़ुशी दोगुनी और तीन गुनी हो जाती है, जब किसी भी कपल को ये पता चलता है कि वे Triplets बच्चों के माता-पिता बनने वाले हैं.
पहली बार मां-बाप बनने बनने का अहसास ही कुछ और होता है, जब Amy और Mike New York में स्थित Howard of Center Moriches नियमित चेकअप कराने के लिए पहुंचे, तो दोनों सिर्फ़ एक ही बात सुनना चाहते थे कि वो लोग Set Of Triplets के मां-बाप बनने वाले हैं.
Amy और Mike के लिए ये पल जितना हसीन और ख़ुशनुमा था, उतना ही थोड़ा सा आश्चर्यचकित कर देने वाला भी था. बीते साल अक्टूबर में Hunter, Jackson, और Kaden इन तीनों के जन्म के समय डॉक्टरों ने इन बच्चों को और बच्चों की अपेक्षा काफ़ी अलग पाया. एक तरफ़ जहां Hunter और Jackson की खोपड़ी पीछे की तरफ़ उभरी हुई थी, वहीं Kaden की खोपड़ी त्रिभुज आकार की थी.
Hunter, Jackson, और Kaden ये तीनों Craniosynostosis बीमारी से ग्रसित हैं. इस बीमारी से ग्रसित का बच्चों के मानसिक विकास में काफ़ी समास्याएं उत्पन्न होती हैं. ये ऐसी भयंकर बीमारी है, जो अमूमन 2,500 बच्चों में सिर्फ़ एक को होती है. CBS New York के मुताबिक, ये Triplets केस 500 Trillion में से एक है.
11 सप्ताह बीते जाने के बाद तीनों बच्चों को Stony Brook अस्पताल ले जाया गया. Amy और Mike के लिए इन मासूमों को सर्जरी के लिए भेजने का फ़ैसला आसान नहीं था, फिर भी दिल पर पत्थर रख कर उन्होंने ये फ़ैसला लिया. कुदरत की महिमा देखिए, दो दिन के अंदर ही ये तीनों मासूम अस्पताल से घर भी लौट आए.
घर लौटे Hunter, Jackson, और Kaden को सिर पर Custom-Made Orthotic Helmets पहनाया गया था. ये हेलमेट उनकी बढ़ती उम्र के साथ उनकी खोपड़ी की शेप को सही आकार देंगे. देखने में ये हेलमेट थोड़े हेवी लुक के लग सकते हैं, लेकिन पहनने में ये कॉफ़ी Comfortable हैं. अलगे 6 महीनों तक इनको ये हेलमेट 24 में से 23 घंटे तक पहन कर रख रखने हैं.
Mike बताती हैं, कि जीवन के बेहतरीन अनुभवों में से एक है. 2 बिल्लियों और तीन बच्चों के साथ जीवन जीने का मज़ा ही कुछ और है.