क्या है प्रदर्शनों में सुनाई देने वाला ‘हम देखेंगे’ का नारा! क्या है इसका पाकिस्तानी कनेक्शन

Kundan Kumar

अभी देशभर में CAA-NRC के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन चल रहा है. इसके पहले अलग-अलग विश्वविद्यालयों में फ़ीस वृद्धी के ख़िलाफ़ छात्र प्रदर्शन कर रहे थे. इन दोनों प्रदर्शनों और इनके पहले के प्रदर्शनों में भी एक नारा सुनने को मिलता है… ‘हम देखेंगे’. 

India Today

कुछ प्ले-बोर्ड्स पर आगे की लाइनें भी लिखी होती हैं…. 

हम देखेंगे 

लाज़िम है कि हम भी देखेंगे 
वे दिन कि जिसका वादा है

Twitter

ये एक पूरी नज़्म है, इसे मशहूर पाकिस्तानी शायर फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ ने लिखा था. फ़ैज़ ने ये नज़्म पहली बार 1979 में अमेरिका में आयोजित कार्यक्रम के सुनाई थी. यह नज़्म उनकी सातवीं किताब ‘दिल मेरा मुसाफ़िर’ में 1981 में प्रकाशित हुई थी. 

उन्होंने इसे अपनी ही सरकार द्वारा पूर्वी पाकिस्तान(बांग्लादेश) में हो रहे दमन के ख़िलाफ़ लिखा था. तत्कालीन राष्ट्र अध्यक्ष जनरल जिया उल हक़ और उनकी जनता विरोधी नीतियों के ख़िलाफ़ लिखी ये नज़्म लोगों की बीच ख़ूब चर्चित हुई थी. 

फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ का जन्म साल 1911 में अविभाजित भारत के पंजाब राज्य में हुआ था. विभाजन के बाद फ़ैज कई बार जेल गए, उन्होंने अक्सर अलग-अलग सरकार के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई और उसका नतीजा भुगता है. 

फ़ैज़ ने कई क्रांतिकारी नज़्में और गज़लें लिखी हैं, लेकिन उनकी लेखनी इतनेभर में भी सिमट कर नहीं रह गई. उनकी गिनती आज के दौर के सबसे बड़े प्रगितिशील शायरों में होती है. ज़्यादा नहीं तो भी आपने उनकी ‘गुलों में रंग भरे’ गज़ल ज़रूर अलग-अलग गायकों की आवाज़ में सुनी होगी. 

हम देखेंगे

हम देखेंगे 

लाज़िम है कि हम भी देखेंगे 
वो दिन कि जिसका वादा है 
जो लौह-ए-अज़ल में लिखा है 
जब ज़ुल्म-ओ-सितम के कोह-ए-गिरां 
रुई की तरह उड़ जाएंगे 
हम महक़ूमों के पांव तले 
ये धरती धड़-धड़ धड़केगी 
और अहल-ए-हक़म के सर ऊपर 
जब बिजली कड़-कड़ कड़केगी 
जब अर्ज़-ए-ख़ुदा के काबे से 
सब बुत उठवाए जाएंगे 
हम अहल-ए-सफ़ा, मरदूद-ए-हरम 
मसनद पे बिठाए जाएंगे 
सब ताज उछाले जाएंगे 
सब तख़्त गिराए जाएंगे

बस नाम रहेगा अल्लाह का 

जो ग़ायब भी है हाज़िर भी 
जो मंज़र भी है नाज़िर भी 
उट्ठेगा अनल-हक़ का नारा 
जो मैं भी हूँ और तुम भी हो 
और राज़ करेगी ख़ुल्क-ए-ख़ुदा 
जो मैं भी हूँ और तुम भी हो

कहते हैं कि सार्वजनिक स्थलों पर इस नज़्म को गाने की पाबंदी थी और इसे गाने वालों को हिरासत में ले लिया जाता था. 1985 में फ़ैज़ की पहली बरसी के मौक़े पर आयोजित एक कार्यक्रम में मशहूर गायिका इक़बाल बानो ने इस गाने को गा कर सबको चौंका दिया था. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं