इंद्रधनुष दिखना अब क़िस्मत की बात ही हो गई है. बढ़ते प्रदूषण स्तर और रोज़मर्रा की भाग-दौड़ में हम कई बार मौसम की ख़ूबसूरती की तारीफ़ करना भूल जाते हैं.
कुदरत पर अगर ध्यान दिया जाए, तो इसकी हर पल बदलती ख़ूबसरती को ज़ेहन में क़ैद किया जा सकता है. एक रिपोर्ट के अनुसार, इंग्लैंड में कुदरत का एक नायाब करिश्मा दिखा. इंग्लैंड के Dorset, Somerset और Gloucestershire में सोमवार शाम गुलाबी इंद्रधनुष दिखा.
BBC के मौसम विशेषज्ञ Lan Boutland के अनुसार,
‘भोर या शाम में दिखने वाले इंद्रधनुष गुलाबी दिखते हैं. ये सूरज के एंगल की वजह से होता है.’
गुलाबी इंद्रधनुष देखकर इंटरनेट पर लोगों ने ये कहा-
अगली बार ज़रा आस-पास ग़ौर करना, क्या पता आपको भी कोई कुदरत का करिश्मा दिख जाए.