इस 40 टन की व्हेल ने समुद्र में ऐसी गुलाटी मारी, जिसे देखने के बाद आप बन्दर की गुलाटी भी भूल जाएंगे

Abhishek

हम्पबैक व्हेल (Humpback whale) पानी में पाई जाने वाली सबसे बड़ी मछली है. एक वयस्क हम्पबैक व्हेल का वज़न लगभग 36,000 किलोग्राम तक होता है. यानि कि हाथी से भी ज़्यादा. इतने वज़न के बाद भी हम्पबैक व्हेल पानी में कलाबाज़ी दिखाने से नहीं चूकती. सुनने में ये बात भले ही अजीब लगे लेकिन कई बार ये विशालकाय व्हेल समुद्र में पानी से कई फ़िट ऊपर उछल कर भी छलांग मारती हैं. इस 40 टन की भारी भरकम हम्पबैक व्हेल की अठखेलियां देखकर आप दंग रह जएंगे. 

दक्षिणी अफ़्रीका के पास शूट किए गए इस विडियो को देखने के बाद आपको यकीन हो जाएगा.

इस विडियो को हिंद महासागर के Mbotyi Coast पर Craig Capehart ने शूट किया है. Craig Capehart पेशे से एक Scuba Diver हैं. इन्हें अचानक ही पानी की लहरों में कोई हलचल दिखाई दी, जिसके बाद इन्होंने कैमरा ऑन कर लिया. उसके बाद का नज़ारा देखकर सब दंग रह गए.

दरअसल  समुद्र में  हलचल हम्पबैक व्हेल के आने से हुई थी. उन्होंने कहा कि-

डॉलफ़िन और शार्क की कलाबाज़ी तो हमने देखी थी लेकिन पहली बार हम्पबैक व्हेल को ऐसे गुलाटी मारते देखा.

हैरानी की बात ये है कि इतने वजन के बाद भी, कैसे हम्पबैक व्हेल पानी में इतनी लंबी उछाल मार लेती है? 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं