’I am Roshni’ का ट्रेलर भाई-बहन की एक ऐसी कहानी को दिखा रहा है, जो पहले कभी कही नहीं गई

Sumit Gaur

हर फ़िल्म अपने आखिर में दर्शकों के दिमाग में कुछ ऐसी चीज़ छोड़ कर जाती है, जिसे दर्शक चाह कर भी नहीं भूल पाता. ऐसे ही एक फ़िल्म की कहानी है ‘I am Roshni’, जिसे Crescendo Music And Films ने बनाया है. फ़िल्म निर्माताओं के मुताबिक, ये एक ऐसी लड़की की कहानी है, जिसकी ज़िंदगी घर की चारदीवारी में होने के बावजूद वेदनाओं से घिरी दिखाई देती है.

पिता के कठोर स्वभाव के सामने वो कुछ कह नहीं पाती, जबकि मां कुछ सुनना नहीं नहीं चाहती. इस मौके का फ़ायदा उठा कर अंकल उसका यौन शोषण करने की कोशिश करता है. घर के ऐसे माहौल में केवल एक भाई ही ऐसा शख़्स होता है, जो उसके नज़दीक दिखाई देता है, पर ये नज़दीकियां इतनी बढ़ जाती हैं कि भाई-बहन के रिश्ता पीछे छूट जाता है.

Crescendo Music and Films के हेड सुरेश थॉमस का कहना है कि ‘इस फ़िल्म की कहानी काफ़ी दमदार है. इस तरह की कहानी पर पहले कभी चर्चा ही नहीं गई.’

इस फ़िल्म में अंकिता परिहार और यश राजपारा मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे, जबकि फ़िल्म का निर्देशन मनोज जयंतीलाल भाटिया ने किया है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं