इस IAS ऑफ़िसर के सेवा-भाव को सलाम है, रोज़ एक घंटा करते हैं ग़रीबों का मुफ़्त इलाज

Komal

इक़बाल अहमद उन लोगों में से हैं, जो मानते हैं कि देश की सेवा ज़रूरतमंदों की मदद कर के भी की जा सकती है. यही वजह है कि IAS अफ़सर बनने के बाद भी उन्होंने अपने सेवा-भाव को बरक़रार रखा.

2010 से वो ग़रीबों को मुफ़्त स्वास्थ्य सेवा देने के लिए प्रयास कर रहे हैं. इस वक़्त वो उत्तराखंड के चम्पावत ज़िले में ज़िला अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं. फिर भी वो हर सुबह ज़िला अस्पताल में एक घंटे के लिए ग़रीबों का मुफ़्त इलाज करते हैं.

उन्होंने 2009 में कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज से MBBS की पढ़ाई पूरी की थी. इसके एक साल बाद ही वो IAS भी बन गए. सात साल बाद उन्होंने लोगों का इलाज करने का अपना सपना पूरा करने के लिए काम करना शुरू कर दिया है. 2015 में उत्तराखंड मेडिकल काउंसिल ने उनका रजिस्ट्रेशन क्लियर कर दिया.

चम्पावत के चीफ़ मेडिकल ऑफ़िसर, डॉक्टर MS बोरा ने उनके कदम की सराहना करते हुए कहा कि ग़रीबों की इससे बहुत मदद हो रही है. चम्पावत में केवल एक ज़िला अस्पताल और 42 डॉक्टर्स हैं. जहां 2,700 डॉक्टर्स की ज़रूरत है, वहां केवल 1000 डॉक्टर्स हैं.

इससे पहले भी उत्तराखंड के IAS अफ़सर, डॉक्टर राकेश कुमार ने इस तरह ग़रीबों की मदद की थी. देश को ऐसे ही अधिकारीयों की ज़रूरत है, जो लोगों की हर तरह से सेवा करने को तत्पर रहते हैं. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं