ये है दुनिया की सबसे ग्लैमरस Family, मां की मर्ज़ी से बेटियां बनीं Adult Star

Jayant

55 साल की Maruga दो बेटियों की मां हैं. 27 साल की इनकी दोनों बेटियां मॉडलिंग करती हैं. साथ ही ये एडल्ट फ़िल्मों में भी काम करती हैं. लेकिन इससे इनकी मां को कोई आपत्ति नहीं, बल्कि Maruga की मानें, तो वो अपनी बेटियों से काफ़ी जलती हैं.

अपनी मां को देख कर ही दोंनो बेटियों ने Breast Transplant करवाए हैं. Maruga बताती हैं कि वो अपनी बेटियों वो सब कुछ करने देती हैं, जो वो करना चाहती हैं. और जो उनके पास है, उसे दुनिया को दिखाने में कुछ गलत नहीं.

वो खुद अपनी ज़िंदगी को ग्लैमरस बनाना चाहती थीं, लेकिन उनकी मां उन्हें ऐसे काम नहीं करने देती थीं. लेकिन अपनी बेटियों को ऐसे देख कर उन्हें बहुत खुशी मिलती है. Maruga बताती हैं कि 27 साल की ही उम्र में उनके पास पैसे हैं, महंगी गाड़ियां हैं और एक बेहतरीन लाइफ़ है. इससे उन्हें बहुत खुशी मिलती है. उन्हें अपना परिवार दुनिया का सबसे हॉट परिवार लगता है.

Maruga से जब उनकी दोंनो बेटियों ने एडल्ट इंडस्ट्री में जाने की बात की, तो उन्हें खुशी हुई. उन्होंने अपनी बेटियों को पूरी आज़ादी दी और जो वो चाहती थीं करने दिया.

ये एक मां का फ़ैसला था, जिसे सही या गलत बताने का हक हमारे पास नहीं. अगर सही तरीके से देखें, तो पता चलता है कि उन्होंने अपनी बेटियों को पूरी आज़ादी दी और आज उनके काम से उन्हें कोई शर्म नहीं. 

Image Source: Dailymail

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं