भोजपुरी कमाल की भाषा है. जो बातें आपको किसी और भाषा में मामूली-सी लगेंगी, वही भाषा भोजपुरी में सुनने में अलग ही मज़ा आता है. यूं तो हर भाषा की अपनी ख़ासियत होती है, लेकिन भोजपुरी में शब्दों और लहजे की ऐसी खटास-मिठास है, कि इसे सुन कर दिल ख़ुश हो जाता है.
चाहे आप भोजपुरी बोलते हों या न बोलते हों, इस मज़ेदार भाषा से बच नहीं पाए होंगे. इस बढ़िया बोली के चाहने वालों के लिए हम लेकर आये हैं कुछ ऐसी भोजपुरी कहावतें और मुहावरे, जिन्हें पढ़ कर आपका मूड सेट हो जाएगा.
अगर ये मुहावरे और लोकोक्तियां पसंद आये हों, तो हमसे और भी शेयर करें.