आपने बार गौर किया होगा कि कई बार ज्योतिषी लड़कियों की हाथों की लकीरों को देखकर शादी और उनके होने वाले पति का नाम बताते हैं, यानि हाथों में कुछ रेखाएं होती हैं, जो आपस में मिलकर किसी अक्षर जैसी दिखाई देती हैं. हाथों में रेखाओं से बने अक्षर के अर्थ भी अलग-अलग होते हैं. आपकी हथेली पर रेखाओं से कई ऐसे अक्षर बनते हैं, जिनका अर्थ भले ही हमें समझ में नहीं आए. लेकिन उसका महत्व बहुत अधिक होता है. तो आइए आज हम आपको बताते हैं कि अगर आपके हाथ पर अंग्रेजी अक्षर ‘M’ बना हो तो उसका क्या मतलब होता है?
1. जिसके हाथ पर ‘M’ अक्षर होता है, वो व्यक्ति तेज़ बुद्धि वाला होता है. वो व्यक्ति आत्मविश्वासी होते हैं और इसी आत्मविश्वास से जीवन में तरक्की करते हैं.
2. ऐसे व्यक्ति पत्रकारिता को अपने करियर के रूप में चुनने के लिए आकर्षित होते हैं. ऐसे व्यक्ति किसी भी बिजनेस में सबसे अच्छे पार्टनर साबित होते हैं.
3. अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति से जिसके हाथ पर ‘M’ अक्षर है, से प्यार करते हैं, तो आप उससे कभी भी झूठ नहीं बोल सकते हैं और न ही उसके साथ मजाक कर सकते, क्योंकि उनकी ‘सिक्स्थ सेंस’ बहुत तेज होती है. वो किसी भी झूठ को आसानी से पकड़ लेते हैं.
3. महिला या पुरुष दोनों में से किसी एक के भी हाथ पर ‘M’ अक्षर अंकित होने पर दोनों एक-दूसरे के लिए बेहतर पार्टनर साबित होते हैं.
4. हाथ पर ‘M’ अक्षर अंकित होने वाले लोग किसी भी तरह के बदलाव से घबराते नहीं हैं. ये लोग जीवन में आने वाली किसी भी चुनौती को सहजता से स्वीकारते हैं.
5. ये भी माना जाता है कि ऐसे लोगों को भगवान का विशेष आशीर्वाद रहता है. वो अधिकतर कामों में सफल होते हैं और बहुत किस्मत वाले होते हैं. ऐसे लोग जिस भी व्यक्ति के साथ जुड़ते हैं उनकी किस्मत चमक जाती है.
हज़ारों साल पुराना है हस्तरेखा शास्त्र का इतिहास
हम आपको बता दें कि हस्तरेखा शास्त्र का इतिहास हज़ारों साल पुराना है. इसका उद्भव हिन्दू ज्योतिष में ही हुआ है, लेकिन इसका वर्णन प्राचीन चीनी ग्रन्थ ‘I Ching’ में भी किया गया है. उसी काल में धीरे-धीरे ये एशिया और यूरोप में प्रचिलित हुआ और वहीं पर अरस्तु ने इसका ज्ञान प्राप्त किया. अरस्तू ने ही महान सिकंदर को इस विद्या का ज्ञान दिया. सिकंदर अपने सैनिकों के चरित्र को समझने और परखने के लिए इसका उपयोग करता था. शायद यही कारण है कि सिकंदर को हर क्षेत्र में जीत हासिल हुई.
हाथों की लकीरों के बारे में और ज़्यादा जानने के लिए देखें ये वीडियोज़.
हांलाकि, आजकल लोग इस बात को समझ-बूझे बिना ज्योतिषियों की बातों पर विश्वास कर लेते हैं. मीडिया में भी इसके बारे में बहुत गलत-सही बताया जाता है. हाथों की लकीरों को पढ़कर किसी के भूत, वर्तमान और भविष्य को बताना आसान काम नहीं है. बड़े-बड़े ज्योतिषी भी कई बार किसी का हाथ देखकर उसके बारे में सटीक नहीं बता सकते हैं. इसलिए केवल ज्योतिषी की बात सुनकर बैठ न जायें, उनकी कही हुई बातों को सच साबित करने के लिए मेहनत भी करें.