कहते हैं कि आंखों देखी बात पर हमेशा विश्वास करना चाहिए, लेकिन आंखें भी तो धोखा खाती हैं. अब इस तस्वीर को ही देख लीजिए. वैसे तो ये आम इमेज ही दिखेगी, लेकिन इतना हम विश्वास के साथ कह सकते हैं कि इसे देख कर आपकी आंखे धोखा खा रही होंगी. आपको ये तस्वीर हिलती हुई दिख रही होगी, लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है. ये आपकी आंखों द्वारा दिया गया छलावा है. आप कितना भी गौर करें, आप इसे स्थिर नहीं कर सकते. इस तस्वीर को देखने के बाद ये साबित हो जाता है कि आंखें भी भरोसे के लायक नहीं होतीं.
अगर इस हिलती हुई तस्वीर को रोकना है, तो बस तस्वीर के बीच में गौर से देखिए.
Image Source: Acidcow