बचपन में जो शब्द हमने बोलने और लिखने सीखे थे, उन्हें सुन कर या पढ़ कर हमारे दिमाग में उनकी तस्वीर खुद-ब-खुद ही उभर आती है. शब्द चाहे अंग्रेज़ी के हों या और किसी और भाषा के, उनका अर्थ उसकी तस्वीर हमारे दिमाग तक पहुंचा ही देता है. कभी-कभी कोई कलाकार ऐसा भी होता है, जो शब्दों को भी आर्ट बना देता है. ऐसे ही एक कलाकार हैं Mahmoud El Sayed. जो अरबी शब्दों को कुछ इस तरह लिखते हैं, कि उनका अर्थ भी समझ आ जाता है.
Mahmoud अब तक कई शब्दों को आकार दे चुके हैं और उन्होंने ये काम इतना बखूबी किया है कि इन चित्रों को देख कर आप आसानी से उसका मतलब समझ सकते हैं. आइये आपको दिखाते हैं Mahmoud की ये खूबसूरत कलाकारी.
इस तरह लिखे शब्दों की मदद से कोई भी अरबी के शब्द आसानी से समझ सकता है.