एक आर्टिस्ट ने बनाए हैं इतने ख़ूबसूरत Illustrations, जिनको देखकर आप प्यार में खो जाना चाहेंगे

Rashi Sharma

कुछ लोगों के पास अपनी भावनाओं को व्यक्त करने की अप्रत्याशित प्रतिभा होती है, उनकी कला इतनी सरल और फ़्री-फ्लोइंग होती है कि जो भी उसको देखता है, उसके सजदे में सिर झुकाता है. यहां हम केवल पेंटिंग, कलाकृति या चित्रकारी की बात नहीं कर रहे हैं, बल्कि ये बात किसी की राइटिंग, ड्रॉइंग या संगीत की भी हो सकती है. वैसे हर व्यक्ति में कोई न कोई कला होती है, लेकिन कुछ लोग कुछ अलग ही होते हैं और वो अपने हुनर से हर किसी का ध्यान अपनी और आकर्षित करते हैं. ऐसी ही एक कलाकार हैं साउथ कोरिया की Hyocheon Jeong. उनके द्वारा प्यार को दर्शाने वाले इलस्ट्रेशन आपके दिल तक पहुंचेंगे और एक बार फिर से अपने पार्टनर की तरफ खिंचे चले जाएंगे. और उसके साथ बिताये प्यार के पलों की मीठी याद में खो जाएंगे.

उन्होंने अपने इलस्ट्रेशन में प्यार के हल पल को कैद किया है, फिर चाहे वो मॉर्निंग ब्रेकफ़ास्ट हो या फिर चांदनी रात में खुले आसमान में एक-दूसरे के हाथ पकड़ कर लेटने वाला पल. अगर आप प्यार में होंगे तो आप इनमें छुपी खूबसूरत भावनाओं को बख़ूबी फ़ील कर पाएंगे. आपको पता होगा कि जब दो लोग प्यार में होते हैं, तो उनको सब कुछ प्यारा और सुन्दर लगता है.

ये इलस्ट्रेशंस इतने बेहतरीन और बोलते हुए हैं कि ये आपके दिल में उतर जाएंगे और आप एक बार तो ज़रूर प्यार में पड़ना चाहेंगे.

1. एक रोमांटिक फ़िल्म देखने के बाद वहीं बैठे हुए दो प्यार करने वाले.

2. मैं तुम्हारा साथ कभी नहीं छोडूंगा.

3. मैं पल तुम्हारे साथ हूं.

4. साथ में नाश्ता करना कितना अच्छा लगता है.

5. अपने पार्टनेट के लिए उसकी पसंद का खाना बनाना और उसे कहते हुए देखना बहुत रोमांचक होता है.

6. ये होती है एक परफेक्ट Date.

7. हर छुट्टियों में सिर्फ़ और सिर्फ़ तुम्हारे साथ.

8. लोगों की भीड़ में भी मुझे सिर्फ़ और सिर्फ़ तुम ही दिखते हो.

9. पूरा दिन सिर्फ तुमको देखते हुए गुज़ार सकता हूं मैं.

10. तुम्हारे Kisses एक अजीब और सौम्य अहसास देते हैं.

11. बारिश में एक छतरी के नीचे.

12. तुम उन चांद सितारों से भी कहीं ज़्यादा सुन्दर हो.

13. तुम वो गीत हो जिस पर मैं झूमना चाहता हूं.

14. साथ मिलकर हम एक प्यारा सा आशियाना बनाएंगे.

15. नीले आसमान के नीचे.

16. तुम्हारी ज़रूरत के वक़्त में तुम मुझे अपने पास ही पाओगी.

17. तुम मेरी दुनिया हो, तुम्हारे लिए मैं सब कुछ छोड़ सकता हूं.

18. बारिश और तुम.

19. तुम्हें खो जाने को दिल करता है.

ऐसे ही और भी कई इलस्ट्रेशंस हैं.

20.

21.

22. 

ये सभी फ़ोटोज़ Hyocheon Jeong के Instagram अकाउंट से ली गई हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं