रील लाइफ़ और रियल लाइफ़ के प्यार में क्या अंतर है, बताती हैं ये फ़ोटोज़

Akanksha Tiwari

प्यार शब्द सुनते ही दिल और द़िमाग दोनों काम करना बंद कर देते हैं. किसी भी शख़्स के लिए प्यार को शब्दों में बंया कर पाना मुश्किल है, शायद इसलिए प्यार को अहसास का नाम दिया गया है. दुनिया में आकर प्यार न किया, तो कुछ भी नहीं किया. ‘जुड़वा’ फ़िल्म का वो गाना तो आप सब सबने सुना ही होगा “दुनिया में आए हो तो लव कर लो थोड़ा-थोड़ा सा जी लो थोड़ा-थोड़ा सा मर लो”

इस बहुत ही ख़ूबसूरत Illustrations को देख़कर आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि प्यार में किसी मंहगे गिफ़्ट या हीरे जवाहरात के लेन-देन की ज़रूरत नहीं होती, अगर आपके रिश्ते में इनमें से कोई बात भी है, तो आप बहुत भाग्यशाली हैं. अगर नहीं तो सच्चे प्यार की तलाश करना शुरू कर दीजिए.

तकिए से लड़ना तो ज़रूरी है.

ख़ाना बनाते वक़्त पार्टनर की मदद करना.

ये बंधन तो प्यार का बंधन है.

अगर तुम साथ हो, तो भला डर किस बात का ?

हम बूढ़े हो गए, लेकिन हमारे दिल अभी भी जवान हैं.

सफ़र करते वक़्त एक ही इयरफ़ोन से गाने सुनना.

रूठे साथी को गले लगाकर मनाना.

आफ़िस से लौटे हुए पति देव का स्वागत पप्पी देकर करना.

मौका कोई भी हो, पर पार्टनर के साथ डांस मिस नहीं होना चाहिए.

Source : postpickle

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं