भारत का एक ऐसा गांव, जहां एक भी चाय की दुकान नहीं है क्योंकि यहां दूध बेचना पाप है

J P Gupta

यूं तो आगरा पूरे विश्व में ताजमहल के लिए प्रसिद्ध है, लेकिन इस शहर से सटा एक छोटा सा गांव भी कुछ कम फ़ेमस नहीं. वजह है चाय. जी हां, चाय जिसका पूरा इंडिया दीवाना है. यहां हर गली, नुक्कड़, चौराहे, हाइवे पर चाय की दुकान मिल जाती है. मगर हम जिस गांव की बात कर रहे हैं, वहां कोई चाय की दुकान ही नहीं है.

आगरा से 2 किलोमीटर दूर स्थित इस गांव का नाम है कुआं खेड़ा. यहां आपको एक भी चाय की दुकान नहीं मिलेगी. इसका कारण जानकर आप ये कहेंगे कि 21वीं सदी में भी ऐसा होता है.

thelallantop

दरअसल, इस गांव में दूध बेचना पाप है. उनका मानना है कि, अगर कोई दूध बेचेगा, तो पूरे गांव पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ेगा. साथ ही उस शख़्स के साथ भी कुछ अनहोनी घटेगी. इसी मान्यता के चलते पिछले कई दशकों से यहां दूध बेचना बैन है.

Timesofindia

और जब दूध ही नहीं मिलेगा, तो चाय की दुकान कैसे चलेगी? कमाल की बात ये है कि यहां के हर घर में आपको गाय-भैंस बंधी मिलेगी. मतलब दूध का उत्पादन होता है, लेकिन उसका व्यवसाय नहीं किया जाता.

thesnotgreensea

अब आप सोच रहे होंगे कि ये फिर दूध का करते क्या हैं? जवाब है कि ये इसे घर में ही इस्तेमाल कर लेते हैं और फिर भी दूध बच जाए, तो इसे दूसरे गांव के लोंगों को बिना पैसे लिए दे देते हैं.

इस बारे में बात करते हुए गांव के प्रधान राजेंद्र सिंह ने कहा- ‘हमारे गांव में ऐसा कई वर्षों से होता आ रहा है. अगर कोई भी इस नियम को तोड़ता है, तो उसके साथ कुछ न कुछ अनहोनी हो जाती है.’

news18

भले ही आप इसे अंधविश्वास का नाम दे सकते हैं, सच्चाई यही है कि आपको यहां चाय की एक भी दुकान नहीं मिलेगी. ये मुझ जैसे चाय लवर के लिए तो ये बड़े ही दुख की बात है. 

Source: Timesofindia

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं