कुछ दिनों बाद शायद न दिखे WhatsApp की Middle Finger इमोजी, भारतीय वकील ने भेजा लीगल नोटिस

Sanchita Pathak

दिल्ली के न्यायालयों में प्रैक्ट्स करने वाले गुरमीत सिंह ने WhatsApp को लीगल नोटिस भेजा है और WhatsApp से इस इमोजी को हटाने की मांग की है. मंगलवार को गुरमीत सिंह ने ‘Middle Finger’ इमोजी के लिए WhatsApp को नोटिस भेजा.

गुरमीत सिंह पेशे से वक़ील हैं और दिल्ली के सिटी कोर्ट्स में प्रैक्टिस करते हैं. गुरमीत का कहना है कि Middle Finger न सिर्फ़ ग़ैरक़ानूनी है, बल्कि ये इमोजी भारत के लिए भी अपमानजनक है.

Gizbot

नोटिस में गुरमीत ने कहा,

IPC की धारा 354 और 509 के अनुसार, औरतों के सामने अश्लीलता का प्रदर्शन Offence कहलाता है और ग़ैरक़ानूनी भी है. Middle Finger दिखाना Ireland में भी ग़ैरक़ानूनी है. WhatsApp पर ऐसे इमोजी का होना इस ग़लत आचरण को बढ़ावा देना है.

लीगल नोटिस में WhatsApp को इस इमोजी को हटाने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है. अगर WhatsApp इसे नहीं हटाता है तो इस Messaging App पर क़ानूनी कार्रवाई हो सकती है. हम भारतीय भी अक़सर इस इमोजी का असल ज़िन्दगी में प्रयोग करते हैं. दोस्तों के बीच Fuck Off बोलना बहुत से लोगों के लिए आम बात है. किसी-किसी ऑफ़िस में भी इस शब्द का खुलेआम प्रयोग होता है. 

देखने वाली बात ये होगी कि WhatsApp की तरफ़ से इस लीगल नोटिस का क्या जवाब आता है?

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं