विदेशी समझ कर जिन 42 ब्रैन्ड्स को आप ख़रीद रहे थे, वो असल में देसी हैं

J P Gupta

हम इंडियन्स की आदत होती है विदेशी ब्रैन्ड्स के पीछे भागने की. किसी भी प्रोडक्ट पर अगर थोड़ा विदेशी नाम लिखा है, तो वो उसे स्वदेशी से बेहतर समझते हैं. लोगों की इसी सोच ने भारतीय कंपनियों को अपना नाम बदलने पर मजबूर कर दिया.

मज़े की बात ये है कि इन कंपनियों के ऐसा करते ही उनकी सेल्स के ग्राफ़ भी तेज़ी से ऊपर जाने लगा. आज हम आपको कुछ ऐसे ही ब्रैन्ड्स के बारे में बताएंगे जिनके नाम तो विदेशी हैं, लेकिन वास्तव में वो हैं देसी.

Louis Philippe

मेन्स के लिए फ़ैशनेबल कपड़े बनाने वाली इस कंपनी को आदित्य बिरला ग्रुप की कंपनी Madura Fashion & Lifestyle ने 1989 में शुरू किया था.

Peter England

आयरलैंड में स्थापित इस कंपनी का मालिकाना हक भी आदित्य बिरला ग्रुप के पास है. 1997 में इसे Madura Fashion & Lifestyle ने शुरू किया था.

Jaguar Cars

इसे 1936 में इंग्लैंड की कंपनी Jaguar Cars लिमिटेड ने स्थापित किया था. अब इसका मालिकाना हक टाटा ग्रुप के पास है.

Da Milano

ये कंपनी लेदर से बने उत्पाद बनाती है. इसे 1936 में मलिक फै़मिली ने शुरू किया.

Allen Solly

इस फ़ैशन ब्रांड का मालिकाना हक भी आदित्य बिरला ग्रुप के पास है.

Monte Carlo

Oswal Woollen Mills Limited कंपनी इसकी मालिक है, जिसकी पैरेंट कंपनी नाहर ग्रुप है.

American Swan

इसका मालिकाना हक The American Swan Lifestyle Company के पास है, जो वास्तव में एक भारतीय कंपनी है.

HiDesign

लेदर से बने उत्पाद बनाने के लिये ये कंपनी प्रसिद्ध है. इसके मालिक हैं दिलीप कपूर. इन्होंने इसकी स्थापना 1978 में की थी.

Royal Enfield

Enfield India Ltd इसकी ओनर है. इसे 1955 में भारत में शुरू किया गया था.

Lakme

जे.आर.डी. टाटा ने इसे 1952 में स्थापित किया था. ये महिलाओं के लिए कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स बनाती है.

East India Company

इसे British Empire नाम कr कंपनी ने 16वीं सदी में स्थापित किया था. अब इसके मालिक संजीव मेहता हैं, जो एक भारतीय हैं.

Amrut Single Malt

Whisky के इस ब्रांड की पैरेंट कंपनी है Amrut Distilleries. ये भी एक इंडियन कंपनी है.

Franco Leone

विशाल भांबरी ने इस फ़ैशन ब्रांड को शुरू किया था 1989 में.

Van Huesen

यूएसए और इंडिया में फ़ेमस इस फ़ैशन ब्रांड को 18वीं सदी में Phillips Family ने स्थापित किया था. अब इसके मालिक आदित्य बिरला ग्रुप है.

Munich Polo

बच्चों के कपड़े बनाने वाली इस कंपनी का मालिकाना हक Munich Polo लिमिटेड कंपनी के पास है. ये भी एक भारतीय कंपनी है.

Flying Machine

Arvind Limited इसकी पेरेंट कंपनी है, जिसके सीईओ संजय लालभाई है. ये डेनिम के प्रोडक्ट्स बनाती है.

And Designs

House of Anita Dongre Limited नाम की कंपनी ने इसे 1995 में भारत में शुरू किया था.

La Opala

La Opala RG Limited इसकी ओनर हैं जो Tableware प्रोडक्ट्स बनाती हैं. ये भी एक इंडियन कंपनी है.

Larsen and Toubro Limited

Henning Holck-Larsen and Soren Kristian Toubro इसकी पेरेंट कंपनी है. इसे 1938 में भारत में ही स्थापित किया गया था.

Cafe Coffee Day

Coffee Day Enterprises Limited ने इसे भारत में 1996 में शुरू किया था.

Old Monk

रम के इस फ़ेमस ब्रांड को Mohan Meakin ने भारत में 1954 में स्किथापित किया था.

Micromax

मोबाईल फ़ोन्स बनाने वाली इस कंपनी को राहुल शर्मा, विकास जैन, सुमित अरोड़ा और राजेश अग्रवाल ने 2000 में शुरू किया था.

Britannia

बेकरी प्रोडक्ट्स बनाने वाली इस कंपनी की नींव वाडिया ग्रुप ने1892 में रखी थी.

MRF

टायर्स बनाने वाली इस कंपनी के मालिक K. M. Mammen Mappillai हैं. इन्होंने 1946 में इसकी शुरुआत की थी.

Ferns N Petals

1994 में शुरू हुई कंपनी के मालिक विकास गुटगुटिया हैं.

Raymond

Raymond Group ने इस फ़ैशन ब्रैन्ड की स्थापना की थी. ये भी एक भारतीय कंपनी है.

Westside

Westside का ओनर भी टाटा ग्रुप है.

Spykar

अपने उम्दा किस्म के डेनिम प्रोडक्ट्स के लिये फ़ेमस इस कंपनी के मालिक प्रसाद पबरेकर हैं.

Park Avenue

अपने फ़ॉर्मल वियर के लिए फ़ेमस इस ब्रांड का मालिकाना हक रेयमंड ग्रुप के पास है.

Knotty Derby and Arden Shoes

जूते बनाने वाली इस कंपनी का मालिकाना हक Sumanglam Impex Private Limited के पास है.

The Collective

इसे अादित्य बिरला नूवो ने साल 2008 में भारत में स्थापित किया था.

Planet Fashion

फ़ैशन रिटेल स्टोर्स की इस चेन के ओनर आदित्य बिरला ग्रुप हैं.

Redwolf

Independent Label के पास इसका मालिकाना हक है. इसे 2011 में भारत से शुरू किया गया था.

I-Ball

संदीप परसरामपुरिया इस इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी के ओनर हैं.

Karbonn

मोबाइल फ़ोन और उससे संबंधित उत्पाद बनाने वाली ये कंपनी प्रदीप जैन की है. इसे उन्होंने 2009 में शुरू किया था.

Lava

इसे साल 2009 में हरिओम राय, विशाल सहगल, सैलेंद्र नाथ राय और सैलेश राय ने शुरू किया था. ये मोबाइल फ़ोन और उससे जुड़े प्रोडक्ट बनाती है.

Everready

बैटरी, लैंप, चाय आदि बनाने वाली इस कंपनी का मालिकाना हक बी.एम. खैतान ग्रुप के पास है.

Anchor

बिजली और उससे चलने वाले उत्पाद बनाने वाली ये कंपनी भी इंडियन है. इसे Panasonic Corporation ने साल 1963 में शुरू किया था.

Intex

मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स बनाने वाली ये कंपनी नरेंद्र बंसल की है. इसे 1996 में शुरू किया गया था.

Videocon

इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट बनाने वाली इस कंपनी की स्थापना वेणुगोपाल धूत ने 1979 में की थी.

Kenstar

Kitchen Appliances India Limited के पास इसका मालिकाना हक है. ये घरेलू उत्पाद बनाती है.

Voltas

घरेलू उत्पाद और दूसरे इंज़ीनियरिंग प्रोडक्ट बनाने वाली इस कंपनी का ओनर भी टाटा ग्रुप है.

सब नाम का खेल है!

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका